रिपोर्ट विकास तिवारी
मण्डल मीरजापुर ओबीसी महासभा कि आवश्यक बैठक रामबाग संघ भवन में सम्पन्न हुआ। आज की बैठक की अध्यक्षता मोहन लाल यादव मण्डल अध्यक्ष की देख रेख हुआ। यादव ने कहा कि ओबीसी महासभा का प्रान्तीय कार्यकर्ता सम्मेलन
सरदार बल्लभ भाई पटेल जंयती समारोह विधानसभा ब्लाक बी कामन हाल दारूल सफा लखनऊ में दिनांक 10 नवम्बर 2024 रविवार समय 10 बजे से आयोजित हैं।
मण्डल के तमाम पदाधिकारी भाग लेंगे, ओबीसी आरक्षण बचाओ पर चर्चा होगी जिसमें अनेक पदाधिकारी सम्मेलन भाग ले रहे हैं।
एडवोकेट धमेन्द्र कुशवाहा राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य, राम निवास वर्मा राष्ट्रीय महासचिव, सुनील निषाद प्रदेश अध्यक्ष, माया सिंह राष्ट्रीयस सचिव, आर0पी0 पटेल प्रदेश कोषाध्यक्ष, मीरजापुर से मोहन लाल यादव, बब्बलू खान, इंजीनियर पन्ना लाल शर्मा, दीन दयाल यादव एडवोकेट, भदोही से कल्ला प्रसाद बिन्द, लालचन्द, छोटेलाल शर्मा, सुरेश यादव, रमेश चन्द्र बिन्द, सोनभद्र से अमरनाथ यादव, भोला प्रसाद, मुन्नी देवी, सुकालू, रामरथी कवि, अनिल समस्त ओबीसी आप लोग अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की कृपा करें।