अवैध रूप से दुकान संचालित कर बेच रहे हैं शराब
बबुरी चंदौली
रिपोर्ट शिवम विश्वकर्मा
पुलिस व प्रशासनिक व आबकारी अधिकारियों की सांठगांठ व अनदेखी के चलते ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित दुकानों पर शराब की बिक्री जोरों से होती नजर आ रही है। थाना बबुरी के अधीन घनी आबादी के पास अवैध रूप से संचालित ठेका पर देर रात व सुबह 4 बजे से ही शराब की बिक्री शुरू हो जाती है। जबकि राज्य सरकार की और से सुबह दस बजे से पहले व रात 10 बजे बाद शराब का बिना प्रचार प्रसार किए बिना बिक्री करने के आदेश के बावजूद कस्बों व गांवों मे ठेकेदार बेखौफ होकर नियमों की की धज्जियां उड़ा रहे है। ये ही नहीं शराब माफियाओं ने आबकारी अधिकारियों से सांठगांठ कर एक दुकान की जगह अवैध रूप से कई ब्रांचें संचालित कर अवैध रूप से शराब की ब्रिक्री की जा रही है।
वहीं विभागीय अधिकारियों की मिली भगत के चलते सरकार की रोक के बावजूद देर रात्री तक अवैध रूप से चलने वाले शराब के ठेको पर हो रही बिक्री के बारे मे आबकारी विभाग के अधिकारियों को चेताते भी रहे है। इसके बावजूद विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।