*थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बंधित 04 अभियुक्त गिरफ्तार, 50 किलो चोरी का लोहा बरामद—
रिपोर्ट विकास तिवारी *
थाना राजगढ़, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 03.11.2024 को वादी अभिषेक श्रीवास्तव पुत्र अजय लाल श्रीवास्तव निवासी नदिहार थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर द्वारा वादी की दुकान से लोहे का कबाड़ चोरी के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-150/2024 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी राजगढ़ को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 04.11.2024 को उप निरीक्षक रविप्रकाश, उप निरीक्षक पुरंजर चौबे मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्र से सम्बंधित 04 नफर अभियुक्त 1. मनोज कुमार विश्वकर्मा पुत्र सुरेश प्रसाद विश्वकर्मा निवासी ग्राम सरंगा थाना करमा जनपद सोनभद्र, 2. शक्तिमान पुत्र कृपाशंकर निवासी ग्राम डगडगवा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, 3. अनिल पुत्र शंकर कोल निवासी सरंगा थाना करमा जनपद सोनभद्र, 4.रामविलास पुत्र रामधनी निवासी सरंगा थाना करमा जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 50 किलो लोहे का कबाड़ बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।