रिपोर्ट विकास तिवारी
चेकिंग के दौरान चेकिंग के दौरान 11 वाहनों का किया गया चाला
आज दिनांक 04.11.2024 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशन में यातायात माह नवम्बर-2024 के चौथे दिन जनपद के विभिन्न चौराहो/तिराहों पर अभियान चलाकर बिना रिफलेक्टर संचालित वाहनो में (विशेषकर ट्रैक्टर-ट्राली) रिफलेक्टर लगाने की कार्यवाही की गई इस दौरान 64 वाहनो में रिफलेक्टर लगाया गया तथा 11 वाहनों का बिना रिफलेक्टर में चालान किया गया । प्रभारी यातायात और टीम द्वारा रोडवेज तिराहा पीली कोठी पर ई-रिक्शा/आटो रिक्शा/टेम्पो यूनियन के पदाधिकारियों और चालको के साथ गोष्ठी कर यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया तथा बिना डीएल व नाबालिक से ई-रिक्शा/आटो रिक्शा न चलवाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1024 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही तथा 03 वाहनो को अन्तर्गत धारा 207 एमबी एक्ट में सीज किया गया है ।