रिपोर्ट विकास तिवारी
*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा धनतेरस पर्व सहित अऩ्य आगामी त्योहार दीपावली व छठ पूजा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के मद्देनजर नगर क्षेत्र में भ्रमण/रूट मार्च कर दुकानदारों, सर्राफा व्यवसायियों सहित अन्य को सुरक्षा के प्रति किया गया आश्वस्त, ड्यूटीरत् पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश —*
आज दिनांकः29.10.2024 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा धनतेरस पर्व सहित अन्य आगामी त्योहार दीपावली, भाई दूज व छठ पूजा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं आमजन, दुकानदारों, सर्राफा व्यवसायियों सहित अन्य को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त करते हुए नगर क्षेत्रान्तर्गत बाजारों में अत्यधिक भीड़-भाड़ के दृष्टिगत भीड़भाड वाले स्थानों, बाजारों, सर्राफा मार्केट, व्यापारिक प्रतिष्ठानों सहित अन्य स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस व पीएसी बल के साथ पैदल गश्त/रुट मार्च/भ्रमण किया गया । इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारीगण को ब्रीफ करते हुए चुस्ती एवं मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने तथा त्यौहारों को शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये गये ।
त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के मद्देनजर जनपद के सभी थाना क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की ड्यूटियां लगायी गयी है तथा अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण सहित सम्बन्धित थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर महिलाओं/बालिकाओं, आमजन, सर्राफा व्यवसायियों, दुकानदारों/व्यवसायी बन्धुओं को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया जा रहा है तथा साथ ही साथ पीआरवी-112 भी अपने-अपने क्षेत्र में सतत् रुप से भ्रमणशील है ।