रिपोर्ट विकास तिवारी
*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा 41वीं अंतरजनपदीय बैडमिन्टन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2024 का किया गया समापन, टेबल टेनिस में जनपद चंदौली द्वारा प्रथम व मीरजापुर पुलिस द्वारा द्वितीय स्थान तथा बैडमिन्टन प्रतियोगिता जनपद वाराणसी प्रथम व जनपद आजमगढ़ द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया —*
दिनांकः 28.10.2024 से चल रहे 41वीं अंतरजनपदीय बैडमिन्टन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2024 को आज दिनांक:29.10.2024 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनंदन” द्वारा विजेता व उप-विजेता टीम के सदस्यों को शील्ड/पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। प्रतियोगिता में वाराणसी जोन के कुल 10 जनपदों (मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही, बलिया, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, चन्दौली व आजमगढ़) की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया । जिसमे कुल-130 मैच का कार्यक्रम में बैडमिन्टन प्रतियोगिता जनपद वाराणसी प्रथम व जनपद आजमगढ़ द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया तथा टेबल टेनिस में जनपद चंदौली द्वारा प्रथम व मीरजापुर पुलिस द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया। उपरोक्त प्रतियोगिता पुलिस लाइन मीरजापुर मे अनुसाशन के साथ समपन्न कराया गया। सभी जनपदों की टीमों ने कौशल का प्रयोग पूर्ण रूप से अनुशासित रहकर किया गया। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनंदन” द्वारा सभी जनपदों की टीमों के सदस्यों को पुरस्कार से सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी गयी।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी (UT) व प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।