*रन फॉर यूनिटी में विधायक रमाशंकर सिंह पटेल और नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने लगाई दौड़*
रिपोर्ट विकास तिवारी
मीरजापुर।राष्ट्रीय एकता दिवस एवं देश के पूर्व गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती को देखते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल भरुहना चौराहे से रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल,नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी सहित सभासदगण,भाजपा के पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल चौराह पर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पार्चन एवं नमन के बाद राष्ट्रीय एकता के लिए दौड़ लगाई।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश के रियासतों का विलय कर राष्ट्र का एकीकरण करने में भी अमुल्य योगदान दिया था।आज उनके जन्म जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी में कई लोगों ने दौड़ लगाकर देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने का संकल्प लिया है।इसके साथ दौड़ में शामिल सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई है।इस अवसर पर जिला महामंत्री रवि शंकर पाण्डेय,जिला मंत्री गौरव उमर,नगर अध्यक्ष पूर्वी मनीष गुप्ता,नगर महामंत्री विजय प्रजापति,नगर उपाध्यक्ष एवं सभासद अलंकार जायसवाल,रूपेश यादव ,सूरज निषाद,गोपाल अग्रवाल,सभासद संदीप तिवारी,कमलेश मौर्या,इंद्रजीत सिंह पटेल,अश्वनी गुप्ता,अमित श्रीनेत,जसविंदर सिंह (गोल्डी ), कन्हैया गुप्ता,शनि जायसवाल, सुरेश मौर्या सहित अन्य लोग मौजूद रहे।