कमल के फूल बटन दबाकर भारी मतों से जिताने के लिए आशीर्वाद माँगा

मझंवा विधानसभा उपचुनाव एनडीए गठबंधन की विधान सभा प्रत्याशी सुष्मिता मौर्य ने भाजपा पहाड़ी मंडल के ग्राम तोसवा,भिलगो,पहाड़ी,भोजपुर,कोसोपुर,सिकरी,इमरती में आम मतदाताओं से घर घर सम्पर्क कर 13नवम्बर को कमल के फूल बटन दबाकर भारी मतों से जिताने के लिए आशीर्वाद माँगा,जन सम्पर्क के दौरान आमजनता से बातचीत के दौरान सुष्मिता मौर्य जी ने कहा कि मेडिकल कालेज,आमघाट का पुल मोदी योगी सरकार की देन यह सब आपके जनता जनार्दन के आशीर्वाद से हो पाया हम लोग राजनीति में जनता के सेवा के लिए आऐ है सपा की तरह परिवार पार्टी बनाने नहीं आऐ है,वही दूसरी तरफ एनडीए गठबंधन की सयुक्त प्रत्याशी सुष्मिता मौर्य को भारी मतों से जिताने के लिए घोरावल के विधायक अनिल मौर्य जी ने सिटी ब्लाक के नकहरा, बिरमौआ,पडरा हनुमान,बरकछा खुद्द, बरकछा कला,मन्धाता पुर,छितपुर,लौरिया, आम मतदाता जनसम्पर्क कर किया मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख पहाड़ी इन्द्र बहादुर पाण्डेय,मंडल अध्यक्ष पहाड़ी राजेश सोनकर पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मंडल प्रभारी रामकुमार विश्वकर्मा,हरिहर पटेल,रवि सिंह,सतेन्द् दुबे,मोहीत सिंह,अम्बिका सिह,विधाशंकर मौर्य, महेश गुप्ता ,शम्भु नाथ मौर्य,सजय मौर्य,सीया राम बिद,महेन्द्र पाल,विजय विश्वकर्मा,सूरज प्रजापति आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।इस आशय की जानकारी मझंवा विधानसभा मीडिया प्रभारी नितिन विश्वकर्मा ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!