संचारी अभियान के तहत, रोस्टर में साफ सफाई किया गया। ।
रिपोर्ट विकास तिवारी
मड़िहान मिर्जापुर हिनौता न्याय पंचायत के पटेवर ग्राम सभा व जमुई में कर्मचारियों के द्बारा साफ सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें मड़िहान बाज़ार व जमुई बाजार को बेहतरीन ढंग से क्लीन किया गया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत संचारी रोगों के बारे में जानकारी दिया गया। संचारी रोगों से बचाव के लिए निर्देशित भी किया गया।इस अभियान के प्रभारी रविन्द्र नाथ, राजेश शंकर, बालमुकुंद, संदीप, धर्मेंद्र दूबे आदि लोग मौजूद रहे।