कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने एनडीए प्रत्याशी बनाए जाने पर श्रीमती सूचिस्मिता मौर्य को मां विंध्यवासिनी चित्र भेंट कर अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी।

रिपोर्ट विकास तिवारी

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने एनडीए प्रत्याशी बनाए जाने पर श्रीमती सूचिस्मिता मौर्य को मां विंध्यवासिनी चित्र भेंट कर अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी।

 

मिर्जापुर। 24 अक्टूबर 2024

आज एनडीए मझवां विधानसभा की एनडीए प्रत्याशी पूर्व विधायक श्रीमती सूचिस्मिता मौर्या जी ने जनपद के सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में पहुंचकर माननीय कैबिनेट मंत्री श्री आशीष पटेल से शिष्टाचार मुलाकात की। माननीय कैबिनेट मंत्री श्री आशीष पटेल ने एनडीए प्रत्याशी बनाए जाने पर श्रीमती सूचिस्मिता मौर्य को मां विंध्यवासिनी चित्र भेंट कर अपनी शुभकामनाएं और बधाई दिया। उन्होंने ने कहा कि अपना दल एस के प्रत्येक कार्यकर्ता एनडीए गठबंधन के साथ हैं। उन्होंने ने कहा कि कार्यकर्ता इस दिन का इंतजार कर रहे थे कि जल्द से जल्द एनडीए प्रत्याशी की घोषणा हो जिससे हम डोर टू डोर जाकर प्रचार प्रसार करें और जन जन तक डबल इंजन वाले सरकार की उपलब्धता व महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व व माननीय सांसद अनुप्रिया पटेल के प्रयास से जल्द ही कई उद्योग जनपद मिर्जापुर में लगाया जा रहा है जिसका संपूर्ण लाभ मिर्जापुर की सम्मानित जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा कि श्रीमती सूचिस्मिता मौर्य पहले भी मझवां विधायक रह चुकी हैं और माता विंध्यवासिनी की कृपा से फिर वो भारी मतों से विजई होंगी। मझवां की जनता जानती है कि श्रीमती सूचिस्मिता मौर्य के कार्यकाल में उन्हें डबल इंजन सरकार की सारी योजनाओं का लाभ सुलभता से मिला है और आगे भी मिलेगा। उक्त आशय कि जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!