प्रभु जी आए हैं मेरे नाव पर सभी लोग देखना  श्री विंध्य प्राचीन रामलीला कमेटी का आयोजन

प्रभु जी आए हैं मेरे नाव पर सभी लोग देखना  श्री विंध्य प्राचीन रामलीला कमेटी का आयोजन

रिपोर्ट  विकास तिवारी

विंध्याचल । दस दिवसीय रामलीला के पांचवे दिवस भावपूर्ण मंचन देखने को दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी बुधवार की रात को श्री राम और केवट संवाद प्रसंग का मनोहारी मंचन देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए इसी क्रम में सीता हरण सहित जटायु व मामा मारीच वध का मंचन किया गया श्रीराम के जयघोष से पंडाल गुंजायमान हो रहा था।

श्री विंध्य प्राचीन रामलीला समिति की ओर से मोती झील मार्ग पर स्थित भंडारा स्थल प्रांगण में रामलीला का मंचन देखने देर रात तक दर्शक डटे रहे कलाकारों ने श्री राम व केवट संवाद प्रसंग का मनोहारी मंचन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया रामलीला के क्रम में भगवान श्रीराम सरयू नदी के किनारे खड़े केवट से नदी पार करने के लिए नाव में बिठाने का आग्रह करने लगे प्रभु श्री राम ने कहा कि हमें नदी पार करा दो और आगे जाने दो इस पर केवट प्रभु राम के पास आया और बोला कि आप कौन हैं कहां से आए हैं और कहां जा रहे हैं अपना परिचय दीजिए तब प्रभु श्री राम ने केवट को अपना परिचय दिया तो केवट वहां से भाग कर कुछ दूर जाकर खड़ा हो गया और कहा कि आप वही राम है जिनके छूते ही पत्थर की शिला आसमान में उड़ गई मेरी नाव तो लकड़ी की है वह तो छूमंतर हो जाएगी मैं ऐसे अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करूंगा मैं आपको नदी पार नहीं करा सकता इस पर प्रभु श्रीराम ने कहां की केवट ऐसा कोई उपाय है जिससे तू हमें नदी पार करा दो तो केवट ने कहा कि हां पहले आप चरण धूल भाव प्रभु के चरण धोने के बाद केवट ने राम को नदी पार कराई नदी के बीच नाउ हिचकोले लेने लगी तो केवट ने गीत गाया प्रभु जी आए हैं मेरे नाव पर सभी लोग देखना

गीत गाया नदी पार कराने के बाद प्रभु श्री राम ने सीता के अंगूठी केवट को नाव उतराई दी केवट कहने लगा कि हे प्रभु आप यह क्या कर रहे हैं और नाव उतराई लेने से इनकार कर दिया केवट ने कहा कि मैं आपको बताता हूं मेरा घर तो यहां पर है और आपका बैकुंठधाम है जब मैं आपके धाम आओ तो मुझे पार लगा देना इतना सुनकर केवट को प्रभु श्री राम ने अपने गले से लगा लिया इसके पूर्व रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी लाल भट्ट ने प्रभु श्री राम लक्ष्मण और माता जानकी की पूजन अर्चन भव्य आरती कर किया। श्री राम की भूमिका में कमल मिश्रा ,लक्ष्मण का किरदार देवी दीक्षित , रावण की भूमिका में राज गिरी मन्त्री की भूमिका में मुन्ना बाबू मिश्रा,सीता की भूमिका अंजू प्रभा, केवट की भूमिका में राज गिरी व्यास की भूमिका में गोपी मिश्रा ने निभाई ,लीला मंचन के साथ ढोलक पर रंग नाथ,आगर्न पर राम प्रसाद ,शहनाई पर तौलन प्रसाद ने रामलीला मंचन के दौरान कुशल संगत किया। मंच का संचालन कार्यक्रम संयोजक आदर्श उपाध्याय ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के संरक्षक प्रकाश चन्द्र, अध्यक्ष संगम लाल त्रिपाठी , संरक्षक इंद्र प्रसाद मिश्र, उपाध्यक्ष पशुपतिनाथ मिश्रा, उपाध्यक्ष रामेश्वर त्रिपाठी,कोषाध्यक्ष विक्रम मिश्रा निशु ,उपाध्यक्ष लव दूबे, व्यवस्थापक शिखर गिरी मीडिया प्रभारी संतोष कुमार तथा समिति के प्रमुख रूप से गिरिजेश द्विवेदी,शिखर गिरी, त्रिलोकी उपाध्याय, उन्नत पांडेय, उत्सव पांडेय,सहित समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य सहित पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में जवान तैनात रहे। एवं सदस्यगण ने अपनी अपनी अहम भूमिका निभाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!