इस समय सड़क दुघर्टना से होने वाली मौतों में तहसील मड़िहान क्षेत्र बढ़ोत्तरी पर।

इस समय सड़क दुघर्टना से होने वाली मौतों में तहसील मड़िहान क्षेत्र बढ़ोत्तरी पर।

रिपोर्ट विकास तिवारी

मड़िहान मिर्जापुर देश में सड़क दुघर्टनाएं आम बात है। लेकिन चिंता की बात है कि इस समय सड़क दुघर्टनाओं में होने वाली मौतों में मड़िहान तहसील क्षेत्र बढ़ोत्तरी पर है। क्षेत्र में लगातार सड़क दुघर्टनाओं से होने वाली मौतों से लोग चिंतित हैं। आखिर क्षेत्र में न कहीं हाइवे है। न बहुत तेज भागने वाली गाड़ियां चलती है।तो यहां आये दिन सड़क दुघर्टनाओं का कारण क्या है। लोगों को,सड़क पर लेटेस्ट गाडियां कैसे चलती है,ये नहीं आया। या क्षेत्र में डग्गामार वाहनों की चलाने की तेज रफ्तार,उपर से सवारियों की ओवर लोडिंग। ऐसा है तो प्रशासन क्या कर रहा है। जो खुलेआम डग्गामार वाहनों को चलाने का पर्मिशन दे रखा है। संतनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर बाजार से , लालगंज, कलवारी रोड़ पर चलने वाले डग्गामार गाड़ियों का बोलबाला है। इतनी ज्यादा गाडियां चलतीं है। पैसा लेकर नम्बर दिया जाता है। वहीं मिर्जापुर से मड़िहान होते हुए घोरावल तक चलने वाली डग्गामार वाहनों में जीपें , पिकअप गाड़ियों का बूरा हाल है। ओवर लोडिंग,तेज रफ्तार आये दिन सड़क दुघर्टनाओं को अंजाम देती है। आज बुधवार के सुबह मड़िहान रोड बेला मंदिर के पास अनियंत्रित पिकअप, आटों से काम करने जा रहे मजदूरों को टक्कर मार दिया। जिसमें एक मजदूर 60 वर्षीय राज़ पुर गांव निवासी गुलाब की मृत्यु हो गई। और 7 लोग घायल हो गए। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। विगत एक दिन पहले मंगलवार के दोपहर संतनगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पड़रिया कलां में 20 वर्षीय खूटारी गांव निवासी मंगल की सड़क दुघर्टना में मौत हो जाती है।मौत का कारण हेलमेट नहीं पहना था, गाड़ी तेज रफ्तार थी। मृतक पड़रिया मोड़ से ही गाड़ी तेज रफ्तार कर दिया था। जो मोड़ बेहद दुर्घटनाग्रस्त माना जाता है। वहां पुलिस का गस्त होता है। बात करें मंगलवार के दिन का ही तो मड़िहान थाना क्षेत्र के कलवारी बाजार में मंगलवार के रात कोटवां घीसा राम निवासी 50 वर्षीय गोपाल बाइक से कलवारी बाजार में घर का सामान लेने गये थे।वापस लौटते समय घोरावल की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहा बाइक सवार टक्कर मार दिया । गोपाल की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों के मदद से मड़िहान सीएचसी पर भेजवाया गया जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया। टक्कर मारने वाला वाइक चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। कलवारी बाजार में लगातार पुलिस गस्त लगातीं है बताया जाता है। तत्काल में बुधवार के शाम पटेहरा गांव में तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार बाइक लेकर नहर में गिरकर बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया। पीएचसी पटेहरा से मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया।क्षेत्र में लगातार सड़क दुघर्टनाओं से होने वाली मौतों के बारे में क्या कहें। लोगों को गाडियां चलानी नहीं आती, डग्गामार वाहनों की बढ़ोतरी, लोगों के द्बारा हाईस्पीड से गाडियां चलाना, पुलिस की लापरवाही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!