मण्डलायुक्त ने जनपद सोनभद्र व भदोही के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति समीक्षा कर ली जानकारी
रिपोर्ट विकास तिवारी
विन्ध्याचल मण्डल 22 अक्टूबर 2024- मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में जनपद सोनभद्र एवं भदोही के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जानकारी ली। समीक्षा बैठक का आरम्भ विगत बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन से की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से आच्छादित विभिन्न कार्यक्रमो जैसे वित्तीय समीक्षा, एच0एम0आई0एस0 कार्यक्रम की समीक्षा, कम्यूनिटी प्रोसेस कार्यक्रम की समीक्षा, शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम की समीक्षा एवं क्वालिटी एश्योरेंश कार्यकम आदि की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की गई एवं समीक्षा बैठक में पायी गयी कमियों को दूर किये जाने हेतु मार्गदर्शन किया गया। समीक्षा में आशा भुगतान कम पाये जाने पर मण्डलायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए, सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को चेतावनी निर्गत करने हेतु अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर को निर्देशित किया गया। साथ ही मण्डलायुक्त द्वारा आगामी त्योहारों को देखते हुए, सभी आकस्मिक चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे त्योहारो के दौरान किसी भी चिकित्सकीय आकस्मिकता से निपटा जा सके। बैठक मे अपर निदेशक स्वास्थ्य, मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र, मुख्य चिकित्साधिकारी भदोही सहित जनपद सोनभद्र व भदोही के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।