अन्तर्राज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश,

रिपोर्ट विकास तिवारी

*अन्तर्राज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश, ₹ 25-25 हजार के 04 इनामिया सहित 05 शातिर अपराधी चोरी के आभूषण व कीमती बर्तन के साथ गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व कार बरामद—*

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा विधान सभा उप निर्वाचन-(मझवां-397) को सकुशल सम्पन्न कराने, जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान व चोरी की घटना कारित कर सामानों की बिक्री करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना चुनार, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांक 21.10.2024 को थाना चुनार, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान थाना चुनार क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा चोरी के सामानों की बिक्री करने की सूचना जरिए मुखबिर प्राप्त हुई । उक्त सूचना पर थाना चुनार, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत ग्राम पचरावं मोड के पास से मोटर साइकिल सवार 02 व्यक्तियों एवं चार पहिया वाहन सवार 03 व्यक्तियों (कुल 05 व्यक्तियों) को पकड़ा गया । जिन्होने पूछताछ में अपना नाम पता 1. नत्थू प्रसाद उर्फ साहिल पुत्र महेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम भड़ाव थाना जन्सा जनपद वाराणसी, 2. आकाश पटेल पुत्र कैलाश पटेल निवासी ग्राम मंगलावीर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, 3. अमिताभ राजभर पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम सारंगपुर थाना जन्सा जनपद वाराणसी, 4. सूरज रामाश्रय यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी नवापुर बोइसर थाना पालघर जनपद पालघर महाराष्ट्र व 5. मनोज सेठ पुत्र छोटेलाल सेठ निवासी गंगापुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी बताया । अभियुक्तों के कब्जे से चार पहिया वाहन में रखा हुआ चोरी के आभूषण पीली धातु (कुल 80 ग्राम), आभूषण सफेद धातु (कुल 3.750 किलो ग्राम), सफेद धातु 06 अदद सिक्का, 02 अदद डीबीआर, पीतल के बर्तन (कुल 120 किलो ग्राम) तथा ताला तोड़ने के लिये 01 अदद सब्बल, 01 स्क्रू पेचकस को बरामद किया गया । घटना में प्रयुक्त उपरोक्त दोनों वाहन पल्सर मोटर साइकिल (बिना नम्बर प्लेट) व डस्टर कार चार पहिया वाहन (बिना नम्बर प्लेट) को 207 एम.वी. एक्ट में सीज किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।

*विवरण पूछताछ —* गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है, जो दिन में चार पहिया वाहन से रेकी कर बन्द घरों की पहचान करते है तथा मौका देखकर हम लोगो द्वारा घरों के ताला तोड़कर आभूषण, बर्तन व कीमती सामानों की चोरी कर बिक्री करने का काम करते है । जिससे प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते है । अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि चोरी में प्रयुक्त दोनों वाहन मोटर साइकिल व चार पहिया वाहन भी चोरी के पैसे से ही खरीदे है तथा हम लोगो द्वारा मीरजापुर व आसपास के जनपदों वाराणसी, भदोही, सोनभद्र जनपदों सहित महाराष्ट्र आदि स्थानों पर भी चोरी की घटना कारित की गयी है ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—*

1. नत्थू प्रसाद उर्फ साहिल पुत्र महेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम भड़ाव थाना जन्सा जनपद वाराणसी, उम्र करीब- 36 वर्ष । (₹ 25 हजार का इनामिया)

2. आकाश पटेल पुत्र कैलाश पटेल निवासी ग्राम मंगलावीर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, उम्र करीब- 26 वर्ष । (₹ 25 हजार का इनामिया)

3. अमिताभ राजभर पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम सारंगपुर थाना जन्सा जनपद वाराणसी, उम्र करीब- 24 वर्ष । (₹ 25 हजार का इनामिया)

4. सूरज रामाश्रय यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी नवापुर बोइसर थाना पालघर जनपद पालघर महाराष्ट्र, उम्र करीब- 22 वर्ष । (₹ 25 हजार का इनामिया)

5. मनोज सेठ पुत्र छोटेलाल सेठ निवासी गंगापुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी, उम्र करीब- 42 वर्ष ।

*अनावरित अभियोग —*

1. मु0अ0सं0 -281/24 धारा 305ए बीएनएस थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।

2. मु0अ0सं0 -284/24 धारा 331(4)/305ए बीएनएस थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।

3. मु0अ0सं0 -289/24 धारा 305(ए) बीएनएस थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।

4. मु0अ0सं0 -290/24 धारा 331(4)/305ए बीएनएस थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।

5. मु0अ0सं0 -308/24 धारा 305ए बीएनएस थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।

6. मु0अ0सं0 -311/24 धारा 331(4)/305ए बीएनएस थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।

7. मु0अ0सं0 -73/24 धारा 457/380 आईपीसी थाना कछवा जनपद मीरजापुर ।

8. मु0अ0सं0 -120/24 धारा 331(4)/305ए बीएनएस थाना कछवा जनपद मीरजापुर ।

9. मु0अ0सं0 -126/24 धारा 331(4)/305ए बीएनएस थाना कछवा जनपद मीरजापुर ।

 

 

 

10. मु0अ0सं0 -147/24 धारा 331(4)/305ए बीएनएस थाना राजातलाब जनपद वाराणसी ।

11. मु0अ0सं0 -185/24 धारा 331(4)/305ए बीएनएस थाना राजातलाब जनपद वाराणसी ।

12. मु0अ0सं0 -192/24 धारा 331(4)/305ए बीएनएस थाना राजातलाब जनपद वाराणसी ।

*आपराधिक इतिहास—*

*अभियुक्त नत्थू प्रसाद उर्फ साहिल उपरोक्त —*

1. मु0अ0सं0- 134/18 धारा 380 आईपीसी थाना मिर्जामुराद वाराणसी ।

2. मु0अ0सं0- 161/18 धारा 457/511 आईपीसी थाना मिर्जामुराद वाराणसी ।

3. मु0अ0सं0- 192/18 धारा 394/411 आईपीसी थाना मिर्जामुराद वाराणसी ।

4. मु0अ0सं0- 215/18 धारा 307/380/394/413/414 आईपीसी थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी ।

5. मु0अ0सं0- 302/18 यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना मिर्जामुराद वाराणसी ।

6. मु0अ0सं0- 338/18 धारा 380/411/457 आईपीसी थाना मंडुवाडीह जनपद वाराणसी ।

7. मु0अ0सं0- 234/20 धारा 380/411/457 आईपीसी थाना रोहनिया वाराणसी ।

8. मु0अ0सं0- 237/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रोहनिया जनपद वाराणसी ।

9. मु0अ0सं0- 444/18 धारा 380/411/457 आईपीसी थाना रोहनिया जनपद वाराणसी ।

10. मु0अ0सं0- 09/23 धारा 3/25 अलार्म सेट थाना लोहता जनपद वाराणसी ।

11. मु0अ0सं0- 11/23 धारा 401/411 413 414 आईपीसी थाना लोहता वाराणसी ।

12. मु0अ0सं0- 136/2021 धारा 380 411 413 457 आईपीसी थाना लोहता जनपद वाराणसी ।

13. मु0अ0सं0- 150/21 धारा 380 411 413 457 आईपीसी थाना लोहता जनपद वाराणसी ।

14. मु0अ0सं0- 173/21 धारा 380 411 413 457 आईपीसी थाना लोहता जनपद वाराणसी ।

15. मु0अ0सं0- 356/22 धारा 380 411 457 आईपीसी थाना लोहता जनपद वाराणसी ।

16. मु0अ0सं0- 180/19 यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना शिवपुर जनपद वाराणसी ।

*अभियुक्त आकाश पटेल उपरोक्त —*

1. मु0अ0सं0- 297/22 धारा 457/380/411 आईपीसी थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी ।

2. मु0अ0सं0-356/22 धारा 457/380/411 आईपीसी थाना लोहता जनपद वाराणसी ।

3. मु0अ0सं0- 10/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लोहता जनपद वाराणसी ।

4. मु0अ0सं0- 11/23 धारा 401/411/413/414 आईपीसी थाना लोहता जनपद वाराणसी ।

*विवरण बरामदगी—*

आभूषण पीली धातु (कुल 80 ग्राम),

आभूषण सफेद धातु (कुल 3.750 किलो ग्राम), सफेद धातु 06 अदद सिक्का,

पीतल के बर्तन (कुल 120 किलो ग्राम)

ताला तोड़ने के लिये 01 अदद सब्बल, 01 स्क्रू पेचकस

जामातलाशी से ₹ 3060/-

02 अदद सीसीटीवी डीबीआर,

घटना में प्रयुक्त 01 अदद पल्सर मोटर साइकिल व 01 डस्टर कार चार पहिया वाहन (बिना नम्बर प्लेट)

*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —*

पचरावं मोड के पास से, दिनांकः 21.10.2024 को समय 19.50 बजे ।

*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*

प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार रवीन्द्र भूषण मौर्य मय पुलिस टीम ।

निरीक्षक राजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।

उप-निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!