बाइक से गिरकर युवक की मौत। ।
रिपोर्ट विकास तिवारी
मड़िहान मिर्जापुर संतनगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पड़रिया कलां गांव में मंगलवार के दोपहर बाइक सवार युवक की सड़क पर गिरकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सपनेश उर्फ मंगल पुत्र रामनाथ उम्र 20 वर्ष निवासी खुटारी कलवारी बाइक से अपने ससुराल पड़रिया जा रहा था। गांव के पहले एक मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पत्थरों के चट्टानों पर गिर गई। बाइक की गति तेज थी । जिसके कारण बाइक सवार पत्थरों से जोरदार टक्कर खाकर जख्मी हो गया।सर पर काफी चोटें आ जाने से मौक़े पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक की इसी वर्ष शादी हुई थी पहली बार ससुराल जा रहा था। वहीं मौके पर पहुंची संतनगर पुलिस शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आकस्मिक मौत परिजनों का रोकर बुरा हाल है।