जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने चुनार में निर्माणाधीन बाह्य न्यायालय  भवन एवं आवासीय भवन का किया निरीक्षण

जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने चुनार में निर्माणाधीन बाह्य न्यायालय  भवन एवं आवासीय भवन का किया निरीक्षण

रिपोर्ट विकास तिवारी

परिसर में निर्माणाधीन हवालात में प्रयुक्त होने वाली ईंट, बालू आदि सामाग्री का आई0टी0

कालेज रूड़की लैब से कराने का दिया निर्देश

 

मीरजापुर 21 अक्टूबर 2024- तहसील चुनार अन्तर्गत निर्माणाधीन वाह्य न्यायालय भवन, परिसर एवं टाइप-2, टाइप-3 एवं टाइप-5 आवासीय भवन का मा0 जनपद न्यायधीश अनमोल पाल, अपर जनपद न्यायधीश प्रथम बलजोर सिंह व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टाइप-2, टाइप-3 एवं टाइप-5 आवास निर्माण में गुणवत्ता व फिनिशिंग में कमियां पाए जाने पर जनपद न्यायाधीश ने कड़ी नाराजगी व्यकत करते हुए निर्माण कार्य में प्रयुक्त की गई सामग्री गुणवत्तापूर्ण न पाए जाने पर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की। जनपद न्यायाधीश ने परिसर में निर्माणाधीन हवालात में प्रयोग की गई ईंटों और सीमेंट, बालू के मसाले के प्रयोगशाला जांच के लिए रुड़की आई0टी0 कालेज भेजने के निर्देश दिया। उन्होंने अधीनस्थों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शर्तों के आधार पर भवन का हैंड ओवर लिया जाएगा और पूर्व में बताई गई कमियों भविष्य में पुनः मिलती हैं तो कार्यदाई संस्था को उसका निदान कराना होगा।

चुनार नई कोतवाली के पास वाह्य न्यायालय परिसर में 11.09 करोड़ की लागत से दो न्यायालय भवन तथा 3.37 करोड़ की लागत से टाइप-2 एवं टाइप-3 तथा 1.76 करोड़ की लागत से टाइप-5 आवासों का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था सी एंड डी एस उ.प्र. जल निगम नगरीय सोनभद्र द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें कार्यदायी संस्था द्वारा आवासों के निर्माण कार्य को पूर्ण बताते हुए 28 मार्च 2024 को हस्तांतरण प्रपत्र प्रेषित किया था। आवास में दीवारों पर सीलन देख कर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। टाइप-2 व टाइप-3 आवासों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने सीएंडडीएस के अधिशासी अभियंता रमेश मौर्या तथा सहायक अभियंता आकाश वर्मा को निर्देशित किया कि सभी भवनों की छतों पर पानी डाल कर देख लें, पानी रुकना नहीं चाहिए, यदि छत पर पानी रुक रहा है तो समस्या का निराकरण करा लें। गैरेज की ऊंचाई कम होने पर उन्होंने इसे दुरुस्त कराने को कहा। हवालात निर्माण के दौरान प्रयुक्त की जा रही निर्माण सामग्री को देख कर नाराजगी जाहिर करते हुए इसकी जांच आईआईटी रुड़की की लैब भेज कर कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने एसडीएम चुनार राजेश कुमार वर्मा को निर्देश दिए कि न्यायालय परिसर के बाहर पार्किग की व्यवस्था कराने के भूमि का चयन करें। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को जांच कर आख्या देने के निर्देश। जनपद न्यायाधीश ने लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन को निर्देश दिए कि जांच करें कि इस्टीमेट और ड्राइंग के अनुसार न्यायालय भवनों का निर्माण किया गया है, आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!