रिपोर्ट विकास तिवारी
*शक्तिनगर एनटीपीसी विजिट कर वाराणसी एयरपोर्ट जा रहे विदेशी(जापानी)नागरिक के वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर, थाना अदलहाट पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर वाहन का प्रबंध कर विदेशी नागरिक की बिना फ्लाईट मिस हुए ससमय पहुंचाया गया एयरपोर्ट, जापानी नागरिक द्वारा मीरजापुर पुलिस की त्वरित कार्यवाही एवं सेवाभाव की सराहना करते हुए दिया गया धन्यवाद—*
आज दिनांकः19.10.2024 को थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत वाहन दुर्घटना की सूचना पर थाना अदलहाट पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन को फत्तेपुर टोल प्लाजा से पकड़कर थाने पर लाया गया । इस दौरान यह ज्ञात हुआ कि वाहन में एक विदेशी नागरिक(जापानी) योशीफूमी सवार है जो शक्तिनगर एनटीपीसी विजिट कर वाराणसी एयरपोर्ट जा रहा है जिसकी बाबतपुर एयरपोर्ट से 20.00 बजे फ्लाईट है । इसकी जानकारी होने पर थाना अदलहाट पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वाहन का प्रबंध कर विदेशी नागरिक को ससमय एयरपोर्ट पहुंचाया गया । विदेशी नागरिक द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही एवं सेवाभाव की सराहना करते हुए मीरजापुर पुलिस का धन्यवाद दिया गया ।
*।। मीरजापुर पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है ।।*