अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण इकाई मिर्जापुर की मासिक बैठक सम्पन्न

अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण इकाई मिर्जापुर की मासिक बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट विकास तिवारी

10 दिसंबर विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर होगा बड़ा सम्मेलन आयोजित

 

लगभग 1 हजार कार्यकर्ता होंगे शामिल

 

20 अक्टूबर मिर्जापुर 2024, आज अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण इकाई मिर्जापुर की मासिक बैठक मिर्जापुर जनपद के संगमोहाल छोटा मिर्जापुर में संपन्न हुई बैठक का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण के जिला महामंत्री सिकंदर अली ने किया । बैठक का संचालन संरक्षण के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश सेठ ने किया । बैठक की अध्यक्षता संरक्षण के मंडल अध्यक्ष आजाद आलम ने किया और बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट उपस्थित रहे । बैठक में प्रमुख रूप से आगामी 10 दिसंबर 2024 को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विशाल मानवाधिकार उत्सव कार्यक्रम आयोजित करने तथा मंडल स्तर पर सबसे बड़ा कार्यक्रम संरक्षण की ओर से करने पर सहमति बनाई गई । इस बार संरक्षण द्वारा 10 दिसंबर विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें मिर्जापुर जनपद के और विंध्याचल मंडल के लगभग 1000 कार्यकर्ता पदाधिकारी भाग लेंगे । आज बैठक में संगठन की समीक्षा करते हुए संरक्षण के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने विंध्याचल मंडल जिला मिर्जापुर सोनभद्र भदोही और मिर्ज़ापुर की नई जिला कमेटी एवं नगर की नई कमेटी सभी पुराने नए पदाधिकारी को सम्मिलित करते हुए बनाने का निर्देश दिया।। आज बैठक में संरक्षण के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने मिर्ज़ापुर नगर एवं ब्लॉक में दर्जनों पदाधिकारी की नियुक्ति करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र एवं संगठन का आई कार्ड सौंपा। बैठक में मिर्जापुर जनपद में उत्कृष्ट सेवा करने वाले नगर ब्लॉक जिले के पदाधिकारी का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षण के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण अन्याय और अत्याचार के खिलाफ पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ता है । मिर्जापुर जनपद में भ्रष्टाचार अन्याय अत्याचार के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण लगातार लड़ाई लड़ रही है और उसमें सफल भी हो रही है । हम किसी भी पीड़ित व्यक्ति के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने 10 दिसंबर विश्व मानवाधिकार दिवस के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी पदाधिकारी को आज से ही तैयारी में लगने का निर्देश दिया तथा बैठक में यातायात पुलिस द्वारा ऑनलाइन चालान मनमाने ढंग से किए जाने एवं मिर्जापुर के नागरिकों के साथ अत्याचार पर शीघ्र ही आंदोलन का ऐलान किया गया । मिर्जापुर जनपद में यातायात पुलिस मनमाने ढंग से ऑनलाइन चालान करके मिर्जापुर की जनता का आर्थिक उत्पीड़न करने में लगी हुई है जिसे अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण बर्दाश्त नहीं करेगा। बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षण के मंडल अध्यक्ष आजाद आलम ने कहा कि मंडल स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण को मजबूत करना संगठन को मजबूत करना हमारा लक्ष्य है । हम सोनभद्र के मजदूर और भदोही के कालीन मजदूरों के हितों की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे । बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षण के जिला अध्यक्ष मिर्जापुर जयप्रकाश सेठ ने कहा कि मिर्जापुर में शिक्षा स्वास्थ्य नगर पालिका परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार चिकित्सा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर संरक्षण लगातार आंदोलन कर रहे है। हम शीघ्र ही भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने आंदोलन को और तेज करेंगे। बैठक में आए हुए सभी पदाधिकारी का संरक्षण की जिला महामंत्री सिकंदर अली ने माल्यार्पण करके स्वागत अभिनंदन किया । बैठक में प्रमुख रूप से दिलीप सिंह गहरवार रविंद्र कुमार श्रीवास्तव प्रदेश सचिव गुलाबचंद राजकुमार भोजवाल संजय कुमार गुप्ता मॉरिस कुरैशी भोलानाथ धीहार राधेश्याम भारती अमरनाथ सेठ शिवकुमार भोजवाल कमलेश कुमार डॉक्टर रामनाथ बिंद अभय कुमार त्रिपाठी हुकुमचंद कन्हैयालाल दीपक विश्वकर्मा अभिनव रंजन श्रीवास्तव आशीष श्रीवास्तव अजीत कुमार गुप्ता सरफराज अहमद आजाद एजाजुद्दीन मोहम्मद कैस रमेश सोनी मोहम्मद नसीम नंदन मलिक इलियास अहमद जियाउद्दीन अंसारी मोहम्मद सलमान मोहम्मद हलीम सभासद कैलाश नाथ पर प्रदीप कुमार सिंह रमेश कुमार सिंह रामबाबू सिंह अजय कुमार कुशवाहा सलीम अहमद आनंद कुमार सिंह नगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार गौड़ पवन यादव ऋषि कुमार सिंह नसीम खान इत्यादि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!