ट्रैक्टर से कुचलकर, बाइक सवार दादा व प्रपौत्र की मौत,बहू गंभीर रूप से घायल।
रिपोर्ट विकास तिवारी
मड़िहान मिर्जापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़िहान तहसील के पास रविवार के सुबह 9.30 बजे ट्रैक्टर से ओवर टैक करते समय बाइक सवार दादा व प्रपौत्र की कुचलकर मौत हो गई। बाइक सवार बहूं गंभीर रूप से घायल। जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय मुख्तार अली निवासी मटीहानी अपने बहूं, रबीना, प्रपौत्र आलम उम्र 6 वर्ष को ,बाइक से लेकर शादी में शामिल होने शाहपुर वर्जी अपने बहूं रबीना के मौसी के घर जा रहें थे। बाइक ज्यों ही मड़िहान तहसील के पास पहुंची, ट्रैक्टर से ओवर टैक के दौरान बाइक चालक मुख्तार अली, प्रपौत्र आलम की टैक्टर से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बहूं रबीना गंभीर रूप से घायल हो गयी । राहगीरों के मदद से मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचवाया गया। घायल महिला की इलाज जारी है। वहीं पुलिस मृतकों की शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । एकाएक अनहोनी पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।