सुव्यवस्थित एवं सुगम यातायात व्यवस्था हेतु निम्नवत् यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू

 

_*यातायात डायवर्जन*_

दिनांक 18.10.2024 से 30.10.2024 तक जनपद मीरजापुर में *विधानसभा उप निर्वाचन(मझवां-397) की नामांकन प्रक्रिया के दृष्टिगत* सुव्यवस्थित एवं सुगम यातायात व्यवस्था हेतु निम्नवत् यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी —

1. आबकारी तिराहे से शैलेश तिराहे के बीच समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन अवरूद्ध रहेगा।

2. डायवर्जन मार्ग जिला अस्पताल, शैलेश तिराहा, पेट्रोल पम्प तिराहा(कचहरी चौकी), आबकारी तिराहा, रमई पट्टी, पुलिस लाइन होते हुए ।

3. नामांकन मे आये हुए समस्त वाहनों को सिटी क्लब में पार्क कराया जायेगा तथा वाहनों की अधिकता होने पर उन्हे पुलिस लाइन गेट व मोर्चाघर के पास रोक कर पार्क कराया जायेगा ।

4. रमईपट्टी तिराहा, कलेक्ट्रेट व कचहरी के आस-पास वाहनों की अधिकता होने पर आवश्यकतानुसार समस्त वाहनों को तहसील चौराहे से गिरधर चौराहा व तरकापुर मोड़ से संकटमोचन की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।

5. नामांकन हेतु कलेक्ट्रेट जाने वाले प्रत्याशियों के लिए ,आबकारी तिराहा से कलेक्ट्रेट की तरफ सिर्फ एक वाहन जिसमें अधिकतम 05 व्यक्ति(प्रत्याशी, प्रस्तावक एवं अनुमोदक मात्र) सवार हों, को ही कलेक्ट्रेट जाने की अनुमति होगी । अन्य सभी वाहन सिटी क्लब में पार्क कराये जायेगें ।

6. आमजनमानस से अनुरोध है कि नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट के आस-पास भारी संख्या मे वाहनों एवं अधिक ट्रैफिक होने की वजह से रमईपट्टी तिराहा, आबकारी तिराहा, कचहरी चौकी, शैलेश तिराहा, जिला अस्पताल, आदि कलेक्ट्रेट के पास अनावश्यक आवागमन से बचें और यातायात सुगम बनाने में सहयोग प्रदान करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!