*सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस*
दिनांकः 19.10.2024
*1-थाना पड़री पुलिस द्वारा 8.67 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार—*
रिपोर्ट विकास तिवारी
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 18.10.2024 को उप निरीक्षक अनिल कुमार मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना पड़री क्षेत्र से 02 नफर अभियुक्त 1.जयशंकर बिन्द पुत्र गरीब बिन्द निवासी माधोपुर थाना पड़री जनपद मीरजापुर व 2.बृजेश कुमार बिन्द पुत्र यमुना बिन्द निवासी बदौली थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 8.67 ग्राम अवैध हेरोईन व 01 अदद छोटी इलेक्ट्रानिक वेटिंग मशीन बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पड़री पर मु0अ0सं0-188/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2.थाना अहरौरा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बंधित 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार—*
थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 18.10.2024 को वादी बृजेश गौतम (खाना निरीक्षक मीरजापुर) द्वारा खनिज सम्पदा की चोरी कर एवं अवैध परिवहन कर सरकारी राजस्व की क्षति के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-201/2024 धारा 303(2),317(2) बीएनएस व 03 प्रिवेन्शन आफ डेमेज टु पब्लिक प्रोपर्टी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी अहरौरा को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 18.10.2024 को प्रभारी निरीक्षक अहरौरा बृजेश सिंह व खाना निरीक्षक बृजेश गौतम की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से सम्बंधित 02 नफर अभियुक्त 1.गोविन्द पुत्र राजाराम निवासी जमुआ थाना कराकट बिहार व 2. मुकेश यादव पुत्र विशाल यादव निवासी बडकाराजपुर थाना सेमरी जनपद बक्सर बिहार को गिरफ्तार नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3-थाना अदलहाट पुलिस द्वारा टाटा मैजिक मे लदा चोरी के सामान के साथ 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 19.10.2024 को उप निरीक्षक अभयनारायण सिंह मय पुलिस टीम द्वारा गस्त/भ्रमण के दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अदलहाट क्षेत्रांतर्गत ग्राम बडभुईली के पास से 04 नफर अभियुक्तों 1. श्रवण कुमार बिन्द पुत्र राम प्यारे निवासी सिरसी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, 2. फुलचन्द बिन्द पुत्र घनश्याम बिन्द निवासी घाटमपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, 03.दीपक कुमार पुत्र रामबाबु निवासी घाटमपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर व 4. संदीप बिन्द पुत्र कमला बिन्द निवासी सिरसी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली को गिरफ्तार किया गया । मौके से चोरी की एक टाटा मैजिक वाहन संख्याः UP 67 DT 2234 से चोरी का 01 अदद जनरेटर, चैनल गेट, 04 अदद लोहे का दरवाजा, 03 अदद लोहे का ग्रील बरामद किया गया तथा अभियुक्तो के कब्जे से सफेद व पीली धातु के आभुषद व 01 अदद 315 बोर तमंचा मय कारतुस बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0 204/2024 धारा 317(2) बीएनएस व 3/25 आयुध अधि. पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4.थाना को0देहात पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 19.10.2024 को उप-निरीक्षक संजय सिंह मय पुलिस टीम द्वारा 03 नफर वारंटी 1. डगर पुत्र उस्मान, 2.बेचु पुत्र सल्लू व 3.हतिम पुत्र इनायत निवासीगण जसोवर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*5.थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 19.10.2024 को उप-निरीक्षक भारत सूमन मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी जोगेन्द्र पुत्र रामदेव निवासी रेकरा बेलाही थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*6.थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 19.10.2024 को थाना प्रभारी जितेन्द्र सरोज मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी अशोक कुमार पुत्र रामबरन निवासी गेरूवाही थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*7.थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 19.10.2024 को उप-निरीक्षक राम सूरत यादव मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी तुलसी पुत्र खरपत्तु निवासी लूसा थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*8.थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 19.10.2024 को उप-निरीक्षक जयदीप सिंह मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी पारसनाथ गुप्ता पुत्र गोपीनाथ गुप्ता निवासी नारायणपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*9.थाना लालगंज पुलिस द्वारा 65 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 03 नफर अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार, —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थानाध्यक्ष संजय सिंह थाना लालगंज मय पुलिस टीम द्वारा थाना लालगंज क्षेत्र में भ्रमणशील थे जरीये मुखबीर प्राप्त सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से 03 नफर अभियुक्तगण 1. राजेन्द्र गौतम पुत्र स्व0 बंसी निवासी लालगंज थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, 2. फुलचन्द्र पुत्र जगनारायण निवासी बसही खुर्द थाना लालगंज जनपद मीरजापुर व 3. सत्यवती देवी पत्नी राजकुमार निवासिनी खेजुरी थाना लालगजं जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । जिनके पास से क्रमशः 15 लीटर, 20 लीटर व 30 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब बरामद की गयी । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम, में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।
*10.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 13 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विन्ध्याचल-04
थाना हलिया-01
थाना जिगना-03
थाना जमालपुर-03
थाना मड़िहान-02