रक्तदाता जागरूकता रैली को जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

रक्तदाता जागरूकता रैली को जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

रिपोर्ट विकास तिवारी

मीरजापुर 19 अक्टूबर 2024- राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदाता जागरूकता रैली का आयोजन प्राधनाचार्य मेडिकल कालेज डाॅ विश्वजीत दास के निर्देशन में किया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली का अयोजन रक्त केन्द्र मंडलीय चिकित्सालय संबद्ध मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महविद्यालय तथा श्री साई परिवार सेवा संगठन मिर्जापुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान को बढ़ावा देने के प्रति विभिन्न स्वंय सेवी संगठनो का सहयोग लिया गया हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना बहुत महत्वपूर्ण कार्य है आपके छोटे से योगदान से असंख्य लोगो की जान बचा सकते हैं। सहयोगी संस्था राउंड टेबल मिर्जापुर, एनसीसी 101 बटालियन, केबी कोलेज मिर्जापुर, बिनानी पीजी कालेज, घनश्याम मैनेजमेंट कालेज, स्वरूप गुप्ता, शिव शुक्ला, आकाश सिंह पटेल, अतुल गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। रैली जिलाधिकारी कार्यालय से शुरू हो कर संकट मोचन, घंटाघर, पेहटी चैराहा, गिरधर चैराहा, वासली गंज चैराहा, जिला चिकित्सालय में संपन्न हुआ, सीएमएस जिला चिकित्सालय डाॅ एस के श्रीवास्तव ने सभी का धन्यवाद किया। रैली के दौरान जगह जगह पर पुष्प वर्षा भी किया गया रैली का नेतृत्व जन सम्पर्क आधिकारी राम कुमार गुप्ता तथा श्री साई परिवार सेवा संगठन के अध्यक्ष शुभम् गुप्ता ने किया। रैली में सुमित अग्रवाल, संजय चंद, अजय उपाध्याय, अंकित उपाध्याय, कुलदीप, अतुल गुप्ता, कृष्णा शर्मा, आनंद देवा, प्रदीप गुप्ता, ऋषि, राम करन, संतोष पटेल, अमित शास्त्री, प्रोफेसर रत्नेश, लव कुश गुप्ता प्रोफेसर, सुभाष पांडे, गोवर्धन दास सीए विकाश मिश्रा, नीतीश कुमार आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!