घर वापसी: हरिगढ़ की अलीना ने इस्लाम त्याग अपनाया सनातन धर्म… फिर शिवांगी बन सचिन संग लिए सात फेरे

घर वापसी: हरिगढ़ की अलीना ने इस्लाम त्याग अपनाया सनातन धर्म… फिर शिवांगी बन सचिन संग लिए सात फेरे

 

हिंदू तो हिंदू अब मुस्लिम महिलाएं भी सनातन धर्म में खुद को महफूज महसूस करने लगी हैं. पहले भी ऐसा कई मामला सामने आया है जहां मुस्लिम महिलाओं ने इस्लाम छोड़ सनातन धर्म को अपनाया है. ऐसा ही एक मामला हरिगढ़ (अलीगढ़) से सामने आया है. जहां एक मुस्लिम युवती ने अपना धर्म परिवर्तन कर हिंदू लड़के से शादी रचाई है.

दरअसल, यह मामला उत्तर प्रदेश के हरिगढ़ (अलीगढ़) से सामने आई है. जहां एक अलीना नामक मुस्लिम युवती ने आज कलेक्ट्रेट में हिंदू युवक सचिन वर्मा से शादी रचाई है. इसके साथ ही उसने अपना धर्म भी परिवर्तन किया है. शादी के दौरान वहां कुछ हिंदूवादी कार्यकर्ता भी मौजूद थे जिनहोंने श्रीराम के नारे लगाकर दोनों को आशीर्वाद दिया. हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं ने दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

 

 

खबर सामने आई है कि बीतें दिनों अलीना खान ने वीडियो के जरिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) आदित्यनाथ से गुहार लगाई थी, कि वह हिंदू लड़के को अपना जीवनसाथी बनाना चाहती है. इसके साथ ही वह इस्लाम को छोड़ सनातन धर्म को अपनाना चाहती है. हालांकि अलीना के इस फैसले पर उसके परिवार को आपत्ति थी, जिसके कारण उसे सीएम से गुहार लागाना पड़ा. वीडियो के जरिए युवती ने अपने परिजनों पर दबाव और हिंसा का आरोप भी लगाया.

 

 

वहीं, अलीना द्वारा उसके परिवार पर लगाए गए इस आरोप के बाद पुलिस ने उन्हें कस्टडी में लेकर वन स्टॉप सखी सेंटर में रखा था. इसके बाद न्यायालय के आदेश पर सचिन वर्मा के सुपुर्द कर दिया गया था, जिसके बाद अलीना ने आज हिंदू रीति रिवाज के अनुसार सचिन से शादी रचाई. सचिन वर्मा ने कलेक्ट्रेट में अधिवक्ता के चेंबर में मंगलसूत्र पहनाया इसके साथ अलीना के मांग में सिंदूर भी भरी. बता दें कि अलीना ने धर्म परिवर्तन के साथ अपना नाम परिवर्तन भी किया है. अब अलीना खान शिवांगी वर्मा हो गईं.

 

 

हालांकि शादी के बाद भी अलीना उर्फ शिवांगी वर्मा ने अपने परिवार से खतरा जाहिर की है. इसके लिए उन्होंने अपने परिजनों से खुद की और अपने ससुराल पक्ष के लोगों को जान का खतरा बताते हुए सीएम योगी से सुरक्षा की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!