आर ए एन पब्लिक स्कूल डिबडिबा रूद्रपुर की बालक वर्ग अंडर 17 फुटबॉल और अंडर 17 बालक वर्ग वॉलीबॉल टीम आई सी एस सी ओपन नेशनल टूर्नामेंट हेतु मथुरा के एच आर स्पोर्ट्स ग्राउंड रवाना
दिनांक 7 ओर 8 सितंबर को
मथुरा के एच आर स्पोर्ट्स ग्राउंड मैं
देश के कोने कोने से पहुँचे सभी राज्यों के खिलाड़ी कर रहे है प्रतिभाग उत्तराखण्ड टीम के मुख्य कोच बबलू दिवाकर ने बताया की आज शाम को 6 बजे उत्तराखण्ड का पहला मुक़ाबला उत्तरप्रदेश और उत्तराखण्ड वॉलीबॉल टीम का पहला मुक़ाबला पंजाब की साथ होगा
बालक वर्ग अंडर 17 फुटबॉल खेल मैं उत्तराखण्ड प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे
चारु रावत , अभिनव् शर्मा , आर्यन धारवाल , अभिजोत सिंह , मोहम्मद उबाइश , आदित्य बिष्ट , शारांश अत्री , कार्तिक आर्य , शवद पुजारा
बालक वर्ग अंडर 17 वॉलीबॉल खेल मैं उत्तराखण्ड प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे
अतिशय जैन , मनन त्यागी , अथर्व मिश्रा , दिव्यांशु शर्मा , अध्यांश गौड़ , परनीत सिंह , वंशदीप चिमा
खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता मैं प्रतिभाग हेतु आर ए एन स्कूल डिबडिबा रूद्रपुर के चेयरमैन श्री एच के राय
डायरेक्टर श्री मोहित राय एडमिनिस्ट्रेटर श्रीमति निधि रहे प्रधानाचर्या श्रीमति ममता बिष्ट एवं समस्त विद्यालय परिवार ने खिलाड़ियों को अपनी विजयी हेतु शुभकामनाएँ दी !