बेकाबू एसयूवी ने टोटो को मारी टक्कर, चालक समेत कई घायल
Chandauli.
रिपोर्ट शिवम विश्वकर्मा
कल दिनाँक 25/08/2024 दिन रविवार को रात्री लगभग 9 बजे अली नगर थाना क्षेत्र के पांडेपुर बौरी नहर एबीएस हॉस्पिटल के पास चकिया से वाराणसी कजाकपुर कोनिया के निवासी रिजवान अहमद अपने सहयोगी के साथ घर को आ रहे थे तभी बेकाबू एसयूवी ने जोरदार टक्कर मारी इसके बाद एसयूवी वही पलट गई और मौके से एसयूवी जिसका नंबर up67u0457 चालक फरार हो गए जिसमें टोटो चालक एवं इसके अन्य साथियों को गंभीर चोटे आई वही स्तिथ एबीएस हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने देखाा कि एक्सीडेंट हुआ है इसमें लोग गंभीर चोट आई हैं तो अस्पताल के कर्मचारियों ने ही उन्हें उठाकर अपने अस्पताल ले जाकर इलाज किया