बी० एड० की परीक्षाएं सकुशल सम्पन्न, दो नकलची पकड़े गए।
——————————————————–
गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित बी०एड० की सेमेस्टर परीक्षाएं बुधवार को समाप्त हुई। विगत 07 दिनों से दूसरे और चौथे सेमेस्टर की चल रही बीएड की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।
बी०एड० की परीक्षा को लेकर प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि महाविद्यालय में परीक्षा के पूर्व प्रवेश करते समय एक-एक परीक्षार्थी की सघन जांच आंतरिक अनुशासन समिति के द्वारा की गई। इसके साथ ही आंतरिक उड़ाका दल भी समय-समय पर परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों के प्रयोग ना हो इस बात की पुष्टि करती रही। 07 दिनों तक चली परीक्षाओं में विश्वविद्यालय कर मानक का पूर्ण रूप से पालन किया गया। सीसीटीवी की निगरानी में सभी परीक्षाएं हुई।
बीएड प्रथम सेमेस्टर में 1170 एवं बीएड चतुर्थ सेमेस्टर में 1770 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। पूरी परीक्षा में दो परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। परीक्षा के दौरान आंतरिक उड़ाका दल एवं परीक्षा विभाग की ओर से सघन जांच के उपरांत थी परीक्षार्थियों को प्रवेश कक्ष में प्रवेश दिया जाता था।