बांग्लादेश हिंसा पर कंगना ने उठा दी हिंदू राष्ट्र की मांग! मुस्लिम देशों को लेकर क्या कहा, जो हल्ला मच गया?

बांग्लादेश छोड़ भारत आईं शेख हसीना तो कंगना रनौत बोलीं- ‘मुस्लिम देशों में अब…’

 

Kangana Ranaut News: बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ भारत आने को लेकर कंगना रनौत ने कहा कि हम सम्मानित और खुश हैं कि शेख हसीना भारत में सुरक्षित महसूस करती हैं.

 

Kangana Ranaut On Sheikh Hasina: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश छोड़ दिया. शेख हसीना अपना मुल्क छोड़ भारत पहुंच चुकी हैं. इस बीच हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा है कि शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ भारत को सुरक्षित महसूस किया है, ये हमारे लिए सम्मान की बात है.

कंगना रनौत ने कहा, “भारत हमारे आस-पास के सभी इस्लामिक गणराज्यों की मूल मातृभूमि है. हम सम्मानित और खुश हैं कि बांग्लादेश की माननीय प्रधानमंत्री भारत में सुरक्षित महसूस करती हैं.”

बीजेपी सांसद ने आगे लिखा, “लेकिन भारत में रहने वाले सभी लोग पूछते रहते हैं कि हिंदू राष्ट्र क्यों? राम राज्य क्यों? खैर, यह स्पष्ट है कि क्यों!!! मुस्लिम देशों में कोई भी सुरक्षित नहीं है, यहां तक कि खुद मुसलमान भी नहीं. अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और ब्रिटेन में जो कुछ भी हो रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. हम भाग्यशाली हैं कि हम राम राज्य में रह रहे हैं.”

 

दरअसल, बीजेपी सांसद कंगना रनौत हिंदू और हिंदुत्व से जुड़े मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं. साथ ही उनका दावा है कि जब से केंद्र में मोदी सरकार सत्ता में आई है तब से भारत में राम राज्य स्थापित हो गया है. वहीं आज एक बार फिर उन्होंने कहा है कि हमें खुशी है कि हम भारत जैसे राम राज्य वाले देश में रहते हैं.

 

 

बता दें कि बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और बांग्लादेश छोड़ भारत आ गईं. राजधानी दिल्ली के नजदीक गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उनका विमान उतरा है. सूत्रों के मुताबिक शेख हसीना कुछ दिन भारत में गुजार सकती हैं और इसके बाद वह यहां से लंदन के लिए रवाना हो सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!