*जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण*
रिपोर्ट विकास तिवारी
*अलमारियों के ऊपर रखी फाइलों को देख व्यक्त की नाराजगी, व्यवस्थित ढंग रखने का दिया निर्देश*
*कार्यालय व परिसर में भी गंदगी पाये जाने पर साफ सफाई कराने का निर्देश*
*पेंशन पटल सहायक से उनके कार्यो के बारे में पूछने पर नही दिया कोई संतोषजनक उत्तर*
*सभी कर्मचारियों का ड्रेस कोड व परिचय पत्र बनाने का जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया निर्देश*
मीरजापुर 01 अगस्त 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज लगभग 10ः45 बजे मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बिना परिचय पत्र के कर्मचारियों को देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी कर्मचारियों का ड्रेस कोड बनाते हुये कर्मचारियों का परिचय पत्र बनाए ताकि लोगो को जानकारी हो सकें। उन्होने कहा कि कार्यालय में जितने भी कर्मचारी है उन सभी का नाम व पदनाम सहित बोर्ड बनवाकर कार्यालय में चस्पा कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा पटलवार निरीक्षण के दौरान पटल सहायकों को नाम व पदनाम न लिखे जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि पटल सहायको का नाम व पदनाम अवश्य लिखा होना चाहिए तथा अलमारियों में रखी गयी फाइलों से सम्बन्धित एक सूची चस्पा किया जाए कि उसमें कौन सी फाइल हैं। उन्होेंने अलमारियों के ऊपर रखे रिकार्डो को भी सुव्यवस्थित ढंग रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान कमरांे में बिजली तारों को खुला देख जिलाधिकारी ने सुव्यवस्थित कराने का निर्देश दिया। वाटर कूलर के पास गंदगी देख जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी तथा साफ सफाई कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने ई-वैक्सीन कोल्ड चेन स्टोर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी फ्रीजर में रखे दवाईयों के स्टाक के बारे में जानकारी प्राप्त तथा स्टाक मगाकर उसका मिलान भी किया गया तथा वहीं पर रखे कम्प्यूटर, सी0पी0यू0 खराब हालत में देख कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मरम्मत कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा आईस पैक स्टाक के बारे में भी जानकारी ली बताया गया कि पर्याप्त मात्रा स्टाक उपलब्ध हैं। उन्होंने फ्रीजर में रखे दवाईयों के रखरखाव के बारे में भी जानकारी ली एवं किन दवाईयों के लिये कितने तापमान की आवश्यकता हैं उसके बारे भी जानकारी करने पर पाया गया कि कुछ फ्रीजरों में तापमान डिस्प्ले खराब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काज ठीक कराने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। उन्हांेने कार्यालय में गंदगी देख साफ सफाई कराने का निर्देश दिया। उन्होंने ए0आर0ओ0 कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होने इधर उधर पड़ी फाइलों को देख कहा कि रैंक मगवाते हुये फाइलों को व्यवस्थित ढंग से रखा जाए। निरीक्षण के दौरान पेंशन पटल सहायक ए0सी0पी0 रजिस्टर, जी0पी0एफ0 पासबुक, सेवा पुस्तिका, जी0आई0एस0 रजिस्टर, 11सी रजिस्टर आदि के बारे में पूछे जाने पर पटल सहायक द्वारा संतोषजनक उत्तर न देने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी एवं कितने सी0एच0सी0 व पी0एच0सी0 है इसके बारे में भी पूछे जाने पर पटल सहायक द्वारा कोई उत्तर नही दिया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि पिछले 05 वर्षो के कर्मचारियों का 30 दिन का माइक्रो प्लान बनाते हुये रिकार्ड उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी द्वारा टोकन रजिस्टर का रिकार्ड रखने का भी निर्देश पटल सहायक को दिया। जिलाधिकारी द्वारा धूम्रपान नियंत्रण कक्ष में तैनात डाॅ राजेश व माण्डवी को विन्ध्याचल में शिफ्टवार तीन-तीन घण्टे ड्यूटी लगाने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। जिलाधिकारी द्वारा एन0एच0एम0 कक्ष, डाक्टर स्थापना कक्ष, चतुर्थ श्रेणी स्थापना कक्षो का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान फाइलों के रखरखाव व गंदगी देख नाराजगी व्यक्त की गयी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि साफ सफाई कराते हुये हुये फाइलों को व्यवस्थित ढंग से रखवाए। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि 15 दिवस बाद पुनः निरीक्षण किया जायेगा बतायी गयी कमियां यदि पुनः पायी गयी तो कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।