विश्व स्तनपान सप्ताह आज से शुरू
रिपोर्ट विकास तिवारी
मिर्जापुर। जनपद में सभी राजकीय अस्पतालों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गुरूवार को विश्व स्तनपान सप्ताह के शुभारम्भ के दिन महिलाओं को नवजात शिशुओं को स्तनपान कराने के लिये प्रेरित जायेगा । स्तनपान सप्ताह के शुभारम्भ के दिन मण्डलीय चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, प्राथमिकध्सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो व आंगनबाड़ी केन्द्रो पर महिलाओं को नवजात शिशुओं को स्तनपान कराने के लिये प्रेरित किया जायेगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर छोटे लाल वर्मा ने कहा कि मां का दूध शिशु के शारीरिक व मानसिक विकास के लिये बेहद जरूरी है। मां का दूध शिशु को डायरिया, निमोनिया एवं कुपोषण से भी बचाता है। इसी दृष्टिकोण से पूरे जनपद में विश्व स्तन पान सप्ताह सात अगस्त तक मनाया जायेगा। कहा कि स्तनपान का शिशुे एवं बालजीविता पर अहम प्रभाव पड़ता है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग वीणा वर्मा ने बताया कि विभाग के 2668 केन्द्रों पर कार्यरत 2600 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गांव.गांव लोगों के घर जाने का काम करेगी और जिनके घरो में छह माह से छोटे बच्चें होगे। उन्हें स्तनपान से होने वाले लाभ के बारे में बताकर जागरूक करेंगी। इस साल विश्व स्तनपान सप्ताह की थीम शिशु स्तनपान की जिम्मेदारी, साक्षा जिम्मेदारी पर केन्द्रित होगी। आंकड़ांे के अनुसार जिन शिशुओं को जन्म के एक घण्टे के अन्दर स्तनपान नही कराया जाता है उनमें नवजात मौत की दर 33 प्रतिशत अधिक रहती है। कहा कि 6 महीने की उम्र तक शिशु को केवल स्तनपान कराने पर दस्त व निमोनिया के खतरे में क्रमशः 11 और 15 प्रतिशत की कमी लायी जा सकती है। अधिक समय तक स्तनपान करने वाले बच्चों की बुद्धि उन बच्चों की अपेक्षा अधिक होती है। जिन्हें मां का दूध थोड़े समय के लिये प्राप्त होता है। स्तनपान स्तनकैंसर से होने वाली मृत्यु को भी कम करता है। शिशु के दो वर्ष पूरे होने तक स्तनपान जारी रखा जा सकता है।