सीएमओ आफिस का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण  नेम प्लेट न होने पर जतायी नाराजगी 

सीएमओ आफिस का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

नेम प्लेट न होने पर जतायी नाराजगी

रिपोर्ट विकास तिवारी

मिर्जापुर। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में गुरूवार की सुबह हड़कम्प मच गई। जब जिले की मुखिया जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन अचानक सीएमओ आफिस आ धमकी और सबसे पहले सीधे वैक्सीन रूम में पहुंची और वहा पर मौजूद एक-एक बक्से में रखे वैक्सीन को स्वतः चेक करने के बाद स्टाक पंजिका से भी मिलाने का कार्य किया। उसके बाद अपर शोध अधिकारी आर0के0 राय के कमरे को चेक किया और एक-एक आलमारी खोलवाकर रिकार्ड को चेक करने का काम किया और नेम प्लेट न होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को आदेशित किया कि सभी कर्मचारियों के नेमप्लेट जल्द से जल्द लगाए जाए। उसके बाद प्रथम तल स्थित सभी कमरों को चेक किया गया उसके बाद एक कर्मचारी से पूछा कि जिले मे ंकितने केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है और पेशन के कार्यो को जल्द से जल्द निपटाने का आदेश दिया और कहा कि पेशन के कार्यो को तत्काल किया जाए। उसके बाद सभागार में आशा प्रशिक्षण में भी भाग लिया। करीब दो घंटे रहने के बाद चली गई। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अनिल ओझा के कार्यो की सराहना भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!