होम्योपैथिक दवा खाना का हुआ उद्घाटन
पड़ाव चंदौली
पड़ाव कस्बे के मढ़िया क्षेत्र में होम्योपैथिक दवा खान का हुआ शुभारम्भ वाराणसी निवासी डॉ जादव चक्रवर्ती ने ने बताया कि मेरे दवाखाना मे अँग्रेजी दवा से अच्छी होम्योपैथिक दवा होती जो किसी बीमारी को धीरे धीरे जड़ से खत्म करती है और इसका किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं होगा
और लोगों को कम दाम मे भी दवाइयां वितरित की जाएंगी इस मौके पर कामाख्या सेवा संस्थान के विपणन निदेशक राजेश कपूर मुख्य प्रबंध निदेशक डॉ कुंदन कपूर, व रुचि ,नलिनी ,मेनका, ओमप्रकाश ,रामभरोस पटेल, गणेश, राजू गांगुली आदि लोगों की उपस्थिति में होम्योपैथिक दवा खाना का भव्य तरीके से शुभारंभ हुआ