बच्चों के बेहतर शिक्षा में न की जाए लापरवाही, शिक्षा विभाग के अधिकारी रखे सर्तक दृष्टि

बच्चों के बेहतर शिक्षा में न की जाए लापरवाही, शिक्षा विभाग के अधिकारी रखे सर्तक दृष्टि

रिपोर्ट विकास तिवारी

मेडिकल स्टोरो व मदिरा के दुकानो पर लगवाये सी0सी0टी0वी0 कैमरा -21 वर्ष आयु के नीचे बच्चों को दुकान से शराब देने पर होगी कार्यवाही

 

बेसिक व माध्यमिक शिक्षा में अध्यनरत बच्चों को नशा से दूर रहने के दृष्टिगत करे जागरूक -डाॅ0 देवेन्द्र शर्मा

बाल विवाह व बाल श्रम रोकने पर भी करे कारगार उपाय

 

 

मीरजापुर 18 जुलाई 2024-उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के मा0 अध्यक्ष डाॅ0 देवेन्द्र शर्मा ने आयोग के सदस्य अशोक यादव व निर्मला सिंह व मण्डल के अधिकारियों के साथ आयुक्त कार्यालय सभागार में बाल संरक्षण के सम्बन्ध में विभिन्न विभागो द्वारा किये गये कार्यो के प्रगति की समीक्षा की तथा उनके विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, सोनभद्र सौरभ गंगवार, भदोही, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, उप निदेशक प्रोबेशन पुनीत टण्डन, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में आंगनबाड़ी विभाग की समीक्षा के दौरान आंगनबाड़ियों द्वारा बच्चो की दी जा रही सुविधाएं एवं कुपोषित बच्चों की देखभाल के बारे में विस्तृत जानकारी तीनो जनपदो के अधिकारियों से करते हुये कुपोषित बच्चों के वजन, जांच व समुचित इलाज केे सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि आर0टी0ई0 के अन्तर्गत नामांकित बच्चों को विशेष ध्यान देते हुये सभी बच्चों नामांकित बच्चों के शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुये शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार लाए। उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि बच्चों में किसी भी नशा यथा-गुटका, पान, तम्बाकू आदि का सेवन न करने व उससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देते हुये जागरूक किया जाए, ताकि आगे चलकर नशा से दूर रहें। बालिका शिक्षा पर बल देते हुये बालिका सम्प्रेक्षण गृह में भी दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी लेते हुये कहा कि बच्चियों व बालको के सम्प्रेक्षण गृहो में रहने वाले बच्चों को समझा बुझाकर उन्हे अपने घर पर वापस जाने तथा गलत कार्य में लिप्त न होने के बारे में समझाकर अभिभावको को सुपुर्द करने का प्रयास करें। उन्होनेे कन्या सुमंगला योजना के तहत पात्र बच्चियों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, अटल विद्यालय के बच्चों को देय सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते हुये कहा कि बच्चों के पढ़ाई लिखाई में किसी प्रकार की परेशानी न हो बेहतर शिक्षा प्रदान की जाए।

बाल श्रम में लिप्त बच्चों को छुटकारा दिलाने की चर्चा करते हुये कहा कि बाल श्रम लेने वाले कम्पनियों/फर्मो पर आकस्मिक छापा डालकर रोकने की कार्यवाही करे तथा जो बच्चें बाल श्रम में संलिप्त पाये जाए उन्हे जिला स्तरीय बाल संरक्षण आयोग सी0डब्लू0सी0 के सामने पेश करते हुये उनका नामांकन अटल आवासीय व कस्तूरबा गांधी विद्यालयों शिक्षण हेतु नामांकित किया जाए। इसी प्रकार भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों पर भी कार्यवाही करते हुये शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जाए। उन्होने बाल शोषण, बाल विवाह की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि जनपद में 600 बच्चों को मुख्यमंत्री सेवा योजना से जोड़े गये है स्कूलो में छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिये मीना मंच का निर्माण बनवाने के साथ ही एम0डी0एम0 के तहत खाना बनाने वाले रसोईयों के बच्चों को भी विभिन्न योजनाओं से जोड़ने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने स्कूलो में उपस्थिति बढ़ाने तथा मण्डल स्तपर कम से कम एक बालिका सम्प्रेक्षण गृह संचालित करने पर भी बल दिया। इस अवसर पर तीनो जनपदो के मुख्य चिकित्साधिकारी, क्षेत्राधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेशिक्ष शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, उपायुक्त श्रम एवं सहायक श्रमायुक्त सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

तत्पश्चात मा0 अध्यक्ष ने प्रेस प्र्रतिनिधियों से भी वार्ता कर राज्य बाल संरक्षण के कार्यो व प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होेने कहा कि बच्चों को नशा से दूर रखने तथा उनके जीवन में सुधार लाने के प्रभावी कदम उठाने के लिये मेडिकल स्टोरो के दुकानो पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगवाने का निर्देश दिये गये है इसी प्रकार जनपद मदिरा व शराब के दुकानो पर भी सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाने का निर्देश देते हुये कहा कि 21 वर्ष आयु के नीचे वाले बच्चों को किसी भी दशा में शराब व अन्य मादक पदार्थ न दिया जाए आकस्मिक निरीक्षण में लापरवाही बरतने वाले दुकानदारो के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी तथा नारकोटिक्स, आबकारी विभाग 15 दिवस के अन्दर उपरोक्त कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुये आकस्मिक निरीक्षण करे तथा मेडिकल स्टोरो से बच्चों नशीली दवाईयां न ले सकें। उन्होेने यह भी बताया कि प्रयास यह भी किया जाए कि स्कूलो के 100 मीटर के आस पास पान, तम्बाकू, गुटका आदि की दुकाने न लगायी जाए स्थानीय दुकानदारो को समझाबुझा कर लोगो को जागरूक किया जाए। मा0 अध्यक्ष ने जानकारी देते हुये बताया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत मण्डल में 60505 बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा हैं इसी प्रकार मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) के तहत 407, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के तहत 1595, स्कारशिप योजना के तहत 823, निराश्रित विधवा पेंशन के तहत 102355 लाभार्थियों को मण्डल में लाभान्वित किया जा रहा है तथा बाल विवाह योजना के तहत 34 बाल विवाहों को मण्डल में रोकने की कार्यवाही की गयी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!