मड़िहान सीएचसी का पूर्वांचल राज्य विकास सदस्य के द्बारा किया गया मुआयना
रिपोर्ट विकास तिवारी
मड़िहान मिर्जापुर मड़िहान सीएचसी का पूर्वांचल राज्य विकास सदस्य बौद्ध अरबिंद सिंह पटेल के द्बारा बृहस्पतिवार को अकास्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हाजरी पंजिका, दवा स्टोर, ओपीडी रजिस्टर को चेक किया गया। हाजरी पंजिका में बुरी तरह कट फ़ीट पायेगा। माननीय पटेल के द्बारा पंजिका में कट फ़ीट पर सवाल उठाए गए। उन्होंने कहा हाजरी पंजिका से हम संतुष्ट नहीं हैं। कट फ़ीट का मतलब गैरमौजूदगी होने के बाद भी स्वास्थ्य कर्मियों की हाजरी दर्ज कराई जाती है। माननीय पटेल दवा स्टोर की जांच करते हुए कहा बाहर से बिल्कुल दवा न लिखीं जाय । सरकार के द्बारा हर स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रयाप्त मात्रा में दवा उपलब्धता कराई गई है। ज्यादातर हर प्रकार की जांच भी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है। स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों के साथ हिला हवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मुआयना के समय मड़िहान सीएचसी के अधिक्षक डाक्टर मुकेश यादव व पूर्व अधिक्षक डाक्टर महेंद्र सिंह चौधरी, डाक्टर राधेश्याम वर्मा, फार्मासिस्ट,व सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।