मंडलीय चिकित्सालय में आभा कार्ड बनाने की सुविधा शुरू 171 लोगों हो चुके है लाभान्वित

मंडलीय चिकित्सालय में आभा कार्ड बनाने की सुविधा शुरू

171 लोगों हो चुके है लाभान्वित

रिपोर्ट विकास तिवारी

मिर्जापुर। मंडलीय चिकित्सालय में 13 जुलाई से आभा कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है दो दिनों में 171 लोगों का कार्ड भी बनाया जा चुका है। इस आशय की जानकारी सीएमएस डॉक्टर ए0के0 सिन्हा ने दी।

उन्होने बताया कि अभी तक यह सुविधा मंडलीय चिकित्सालय में नही थी यह बन जाने से लाभार्थियों को बहुत लाभ मिलेगा। आभा कार्ड न होने उपचार सम्बन्धी तमाम कागजात लाना होता था जिसे स्वास्थ्य विभाग के इस कार्ड से छुटकारा मिल गया है। यह कार्ड बन जाने के बाद काफी समस्याओं से निजात मिल जायेगी। आभा कार्ड को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत लॉन्च किया गया हैण् इस कार्ड को बनवाने पर आपको एक 14 अंकों का नंबर मिलता हैए जैसे आपको आधार कर्ड बनवाने पर मिलता हैण् इस कार्ड में आपकी सेहत से जुड़ी हर जानकारी होती हैण् इसे आप अपना हेल्थ आईडी समझ सकते हैंण्

क्या है आभा कार्ड

आभा कार्ड को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत लांच किया गया है। इसे आप अपना हेल्थ आईडी कार्ड कह सकते हैं। ये डिजिटल कार्ड होता है। जिसमें आप अपने सभी मेडिकल रिकॉर्ड को सेव करके रख सकते हैं। यानी आप कब बीमार हुए। इसके इलाज के लिए किस डॉक्टर को दिखाया। बीमारी से संबंधिक कौन.कौन से टेस्ट हुए और डॉक्टर ने आपको कौन.कौन सी दवाईयां खाने की सलाह दी है। इस कार्ड को बनवाने के बाद आपको अपने इलाज से संबंधित किसी डॉक्यूमेंट को संभालकर रखने की जरूरत नहीं है। इस कार्ड की मदद से आप 5.10 साल बाद भी यह जान सकेंगे कि आप अपनी बीमारी से संबंधित कौन.कौन सी दवाइयां खा चुके हैंण् इतना ही नहीं अगर आप अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं तो वह आपके इस कार्ड की मदद से आपके सभी रिकॉर्ड्स देखकर उसी हिसाब से दवाइयां चलाएगाण्

कैसे बनाएं आभा कार्ड

आभा कार्ड को विभिन्न तरीकों से बनवा सकते हैं। जैसे कि वेबसाइट, मोबाइल ऐप या चुनिंदा स्वास्थ्य सुविधाओं के जरिए। हम यहां पर आपको वेबसाइट के जरिए इस कार्ड को कैसे बना सकते हैं। इसके बारे में बता रहे हैं।

 

 

आभा कार्ड के फायदे .

एक बार जब आपना आभा कार्ड बनवा लिया तो आपको डॉक्टर के पास जाने पर आपको अपनी बीमारी से जुड़े पुराने डॉक्यूमेंट्स को लेकर नहीं जाना पड़ेगाण् इस कार्ड से डॉक्टर को आपकी सभी मेडिकल जानकारी मिल जाएगीण्

आभा कार्ड का फायदा ये भी है कि इसे बनवाने के बाद आप अपने पुराने मेडिकल रिकॉर्ड को 10 साल के बाद भी देख सकेंगेण् आपने अभी क्या.क्या टेस्ट करवाया है और कौन.कौन सी दवाइयां खाई है।

इस कार्ड की मदद से आप अपने मेडिकल रिकॉर्ड को पीएचआर ऐप के जरिए एक्सेस कर सकते हैं।

इस कार्ड में आप आपने ब्लड टेस्ट, निदान, दवाओं आदि के रिकॉर्ड्स को एक साथ आसानी से रख सकते हैं।

इस कार्ड की मदद से आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी ट्रीमेंट में भी मदद मिलती है।

इस कार्ड में आप अपना हेल्थ बीमा पॉलिसी को एड कर सकते हैं। जिसकी वजह से आप आसानी से अपनी पॉलिसी के डिटल्स तक पहुंच सकते हैं, साथ ही इससे आपको कैशलेस अस्पताल में भर्ती होने का लाभ भी मिलता है,

इस कार्ड को बनवाने के बाद आप पूरे भारत में किसी भी स्थान से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

इसमें अपलोड किए गए सभी मेडिकल रिकॉर्ड डिजिटर रूप से सुरक्षित रहते हैंण् ये रिकॉर्ड्स आपके सहमति के बिना कोई देख नहीं सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!