सपा प्रतिनिधि मंडल पहुँचा गोगांव
रिपोर्ट विकास तिवारी
मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल विकास खण्ड 96 के गाँव गोगांव पहुँचा। पीड़ित तेज बहादुर निषाद से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली और उच्चाधिकारियों से मिलकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि जिगना थाना क्षेत्र के गोगाव निवासी तेज बहादुर निषाद के साथ मारपीट के अलावा रूपये छिनने तथा गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने का मामला प्रकाश मंे आया। पुलिस अधीक्षक से श्री चौधरी ने कहा मामले की जाँच कर कार्यवाही की जाये।
प्रतिनिधि मंडल में जिला महासचिव आदर्श यादव, जिला उपाध्यक्ष रामजी मौर्या, हरिशंकर यादव, संग्राम बिन्द, शिव नारायण बिन्द, जयनेन्द्र सिंह, सुशील सिंह, शहनवाज खाँ, ओमप्रकाश यादव, रंगलाल यादव, राजेन्द्र बिन्द, सुशील यादव, सुरेन्द्र, बबलू यादव आदि शामिल थे।