रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार।‌

रिपोर्ट विकास तिवारी

रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार।

मडिहान तहसील का मामला लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों द्बारा आये दिन खुले आम रिश्वत खोरी की जाती है। ‌ मड़िहान मिर्जापुर मड़िहान तहसील के द्वितीय तल से राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए एंटी-करप्शन टीम धर दबोचा। जानकारी के अनुसार 15 -07-2024 सोमवार को शिकायतकर्ता अभिषेक सिंह पुत्र व्यास देव सिंह ग्राम लेदुकी थाना संतनगर मिर्जापुर के द्बारा 11 जुलाई को दिये शिकायत पत्र जमीन आ॰ 265 ,263 के धारा 24 में आदेशानुसार एसडीएम मड़िहान के द्बारा पैमाइश करने का आदेश जारी किया गया था । इसके बदले राजस्व निरीक्षक सिरसी इंद्रमणि त्रिपाठी के द्बारा पैमाइश के लिए दस हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। इस शिकायत पत्र पर विविध कार्यवाही करते हुए। आरोपी राजस्व निरीक्षक इंद्रमणि त्रिपाठी पुत्र रामगोपाल ग्राम सेमरी कलां, लालगंज, मिर्जापुर को दस हजार रुपए के साथ तहसील के द्वितीय तल से एंटी क्ररेप्सन टीम मिर्जापुर के द्बारा गिरफ्तार कर लिया गया। मड़िहान थाने ले जाकर पूछताछ की प्रक्रिया जारी है। बता दें कि मड़िहान तहसील में आये दिन रिश्वत खोरी का मामला आता ही रहता है। यहां लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों के द्बारा मोटी रकम लेकर ही पैमाइश किया जाता है। पैमाइश करने का रकम भी राजस्व कर्मियों के द्बारा निर्धारित कर दिया गया है। मजबूर जनता इस रकम पर खरी उतरती है तो जाकर पैमाइश किया जाता है ।इस संबंध में आला अधिकारियों को शिकायत करने पर भी इनपर कोई असर नहीं पड़ता न ,ही कोई कार्रवाई होती है। सिर्फ इनको‌ एंटी क्ररेप्सन टीम के द्बारा ही काबू किया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!