सूबेदार मेजर सुरेश यादव की पार्थिव देह ​लाई गई पैतृक गांव, श्रद्धांजलि देने उमड़ी लोगों की भीड़

पड़ाव चंदौली

सेना के ईएमई बटालियन में तैनात सूबेदार मेजर की मौत, सात दिन पहले घर से गए थे ड्यूटी पर

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के बहादुर पर गांव निवासी सूबेदार मेजर सुरेश यादव की ड्यूटी के दौरान एक हादसे में मौत हो गई । घटना जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया है । सुरेश यादव सेना के ईएमई बटालियन में गुवाहाटी मे तैनौत थे । कुछ दिनो पहले ही सूबेदार के पद से पदोन्नति पाकर सुबेरदार मेजर बने थे । पदोन्नति के सात दिन की छुट्टी लेकर बहादुर पर घर आए थे सोमवार को सेना जवान का शव आने की सूचना पर क्षेत्र में जगह जगह लोगों की भीड़ जुटी रही ।

पड़ाव क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी सुरेश यादव वर्ष 1996 में सेना में भर्ती हुए थे । लोगो ने बताया कि सूबेदार मेजर सुरेश यादव काफी खुश मिजाज और जिंदादिल इंसान थे । उनकी मौत के पद से परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है घर में पिता जवाहर यादव, माता रमा देवी, पत्नी प्रियंका यादव और दो बच्चो अनमोल (12), अमीषा (16) का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना की जानकारी होने के बाद उनके घर पर काफी संख्या में लोगो की भीड़ जुट गई है । सभी लोगो की आंखे नम है ।

INDIA समाचार 24×7  के लिए पड़ाव संवाददाता उदय प्रकाश पांडेय की रिपोर्ट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!