नवागत तहसीलदार के अध्यक्षता में थाना दिवस आयोजित।
रिपोर्ट विकास तिवारी
तहसीलदार ने ले ली लेखपालों की क्लास, और कहा येंहि शिकायतकर्ता है जो तहसील दिवस,व थाना दिवस पर चक्कर काट रहे हैं, समस्या पूर्ण तरह समाधान होना चाहिए। वरना खैर नहीं। मडिहान मिर्जापुर थाना दिवस शनिवार को नवागत तहसीलदार हेमंत कुमार के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। राजस्व व थाना संयुक्त टीम के पास कुल 30 शिकायत पत्र आये। मौके पर चार शिकायत पत्रों का निस्तारण किया गया ज्यादातर राजस्व संबंधित शिकायत पत्र दर्ज कराई गई। राजस्व गांव तिसुही की गलत जमीन नापी का मामला छाया रहा। सियाराम पुत्र गुलाब, फुलचंद पुत्र फुल्ली, गिरजा शंकर पुत्र भगवान प्रसाद राजस्व गांव तिसुही के निवासी हैं। आ ॰ 126 रकबा,0.795 ,0.67 नम्बर गलत नापी की गई है। इन्होंने शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि। बिपक्ष लेखपाल व राजस्व निरीक्षक से साठ गांठ करके हम लोगों के गैर मौजूदगी में जमीन की पैमाइश कराके पत्थर गड्डी करा लिया । राजस्व निरीक्षक अभिमन्यु पत्थर गड्डी हम लोगों के नम्बर में करा दिये। जिससे विपक्ष हमलोगों की जमीन नम्बर में घुसकर जुताई बुराई कर रहा है। राजस्व निरीक्षक बताये हमलोगों की पुस्तैनी जमीन कहां गयी । पैमाइश करते समय हमलोगों की मौजूदगी कराना क्यों नहीं उचित समझा। हम दलितों के 10 बिस्सा जमीन कहां है पृथ्वी में समा गई,कि आसमान निगल गया। इसे क्या कहें मिली भगत या लापरवाही । लोग बताते हैं कि राजस्व निरीक्षक व लेखपाल पैमाइश करने का खुला रेट रख दिया है। तीस हजार से चालीस हजार तक इतने रूपए का इंतजाम होने पर पैमाइश करके पत्थर गड्डी करा दी जाती है। नापी के दौरान दोनों पक्षों की मौजूदगी रहे या न रहे कोई फर्क नहीं पड़ता। इन सब मामलों को देखते हुए थाना दिवस पर नवागत तहसीलदार हेमंत कुमार ने लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों की जम कर क्लास ली। हिदायत देते हुए कहा थाना दिवस पर आयें सभी शिकायत कर्ता, तहसील दिवस पर शिकायत करते होंगे। तहसील दिवस पर समस्या समाधान हो गया होता तो आज ये शिकायत फिर से दर्ज न कराई जाती। । सभी शिकायत पत्रों की गुणवत्तापूर्ण समाधान होनी चाहिए। वरना खैर नहीं। थाना दिवस पर तहसीलदार हेमंत कुमार, थाना प्रभारी, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल मौजूद रहे।