गांव को हरा भरा बनाएंगे अधिक से अधिक पेड़ लगाएंगे नेकी घर

 

गांव को हरा भरा बनाएंगे अधिक से अधिक पेड़ लगाएंगे नेकी घ

जौनपुर! *शीतला चौकियां के बगल चौकीपुर(परानपुर) गांव में तमाम ग्राम वासियों द्वारा अपने गांव को हरा भरा बनाने के लिए हजारों पेड़ो का रोपण किया गया।*

*प्राप्त जानकारी के अनुसार नेकी घर संस्था द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत कई समाजसेवी संस्थाओं तथा तमाम ग्राम वासियों एवम छोटे छोटे बच्चों द्वारा हजारों पेड़ लगाए गए अभी आसपास और भी पेड़ लगाने के लिए पेड़ो की मांग उद्यान विभाग से किया।मुख्य अतिथि वरुणेश मित्र (उद्यान निरीक्षक जौनपुर) ने कहा कि आज परानपुर के वासियों का पेड़ो के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा है यदि ऐसे ही प्रत्येक मानव प्रकृति के प्रति अपने फर्ज को निभाए तो एकबार फिर से धरा को हरा भरा बनाने में हम सब सफल हो जाएंगे,मुख्य अतिथि ने लोगों से कहा कि जितने भी पेड़ो की आवश्यकता है आप सभी मिलकर लगाए हम उपलब्ध कराएंगे,विभाग से संबंधित तमाम योजनाओं को भी विस्तार से बताया गया।*

*आसरा द होप ट्रस्ट के अध्यक्ष सिराज अहमद एवम् लोक जन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि हम लोगों ने वृहद वृक्षारोपण का जो बीड़ा उठाया है उसके तहत पूरे जनपद में कम से कम एक लाख पौधे से अधिक लगाने का लक्ष्य है सभी लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि अपने परिवार के एक एक सदस्य के नाम एक पेड़ अवश्य लगाएं ताकि आने वाले समय में प्रकृति के प्रकोप से बचा जा सके खाली पड़े जमीन के हिस्सों को फिर से हरा भरा किया जा सके अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब हवा के लिए सिलेंडर भी लेकर चलना पड़ेगा।*

*आज वृक्षारोपण कार्यक्रम में जंगबहादुर,रामसागर मौर्य,राजा सोनकर,सत्यम,शुभम,अंकित,सिटी,लाली,चंदन विश्वकर्मा,दिलीप,मक्खन,लकी,अनिल मौर्य आदि लोगों ने चढ़ बढ़ कर पौधरोपण किया।।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!