नुकिलें व कटीले तार लगाने पर वैन के बाबजूद, कटीले तारों की घेराबंदियों की भरमार।

रिपोर्ट विकास तिवारी

नुकिलें व कटीले तार लगाने पर वैन के बाबजूद, कटीले तारों की घेराबंदियों की भरमार मड़िहान मिर्जापुर क्षेत्र में नुकिले व कटीले तारों को लगाने को लेकर प्रतिबंध के बाबजूद भी कटीले तारों की घेराबंदी कदम, कदर पर देखी जा रही है। योगी सरकार के हुक्म का‌ तामिल नहीं किया जा रहा है। बता दें कि मड़िहान तहसील के सामने देवरा रोड़ पर ब्लेड, नुकिले, कटीले तारों की घेराबंदी इंच ,इंच पर है। इस रोड पर प्रापर्टी डीलरों व किसानों के प्लांटों पर खतरनाक लोहें के नुकीले तारों से घेराबंदी हर एक प्लांटों पर नजर आ रहा है।इस कटीले तारों के जाल में पशु व जंगली जानवर फंस कर मौत के घाट भी उतर रहे।आवाम लोगों को भी परेशानी आई है। अनियंत्रित बाइक सवार भी इन मौत के तारों में फंसकर जख्मी हुए हैं।इस संबंध सोता रहा प्रशासन, योगी सरकार के हुक्म को अनदेखा करता रहा। जबकि सर्वविदित है योगी सरकार जन मानस व पशुओं की सुरक्षा के लिए नुकिले,कटीले तार पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। गौरतलब हो कि इन खतरनाक ब्लेड,नुकिले तारों के घेराबंदियो में फंसकर जन, मवेशी व जंगली जानवरों की मौतें हुई हैं। इसे मद्देनजर रखते हुए योगी सरकार को यह कदम उठाना पड़ा। योगी सरकार किसानों व प्रापर्टी डीलरों को चेतावनी दे, दी है। कि कटीले तार लगायें, आदेश नहीं माना तो कार्रवाई होगी। सरकार के तरफ से सख्त हिदायत दी गई है कि कोई किसान, प्रापर्टी डीलर नुकिले कटीले तार लगाया तो पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। सभी जिलों के जिलाअधिकारी को इस संबंध में निर्देशित कर दिया गया है। ताकि वो अपने अपने जनपदों में इसका ख्याल रखें। लोग कटीले तार लगा न पायें । जन व पशुओं की जानें बच सकें। सरकार के आदेशों का खुलेआम अवहेलना हो रहा है। जनपद के कोई आला अधिकारी इस संबंध सोचता भी नही । कार्रवाई की बात तो अलग रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!