नंद गोपाल नंदी का मनाया गया पुन: प्राप्त जन्मदिन

*नंद गोपाल नंदी का मनाया गया पुन: प्राप्त जन्मदि*

रिपोर्ट विकास तिवारी

मीरजापुर।उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोतसाहन, निवेश प्रोत्साहन व एन०आर०आई० मा० मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता (नन्दी जी) के पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव पर आज चोबेटोला स्थित,आनंदेश्वर महादेव, मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा, व् रुद्राभिषेक कर मा० मंत्री जी, के दीर्घायु हेतु प्रार्थना किया।

 

यूपी के कैबिनेट मंत्री नंदी पर आज ही के दिन यानी 12 जुलाई को 14 वर्ष पूर्व रिमोट कंट्रोल आरडीएक्स बम से हमला किया गया था। उनके सुरक्षाकर्मी व एक पत्रकार की मौत हो गई थी, जबकि नंदी गंभीर रूप से जख्‍मी हुए थे। कई महीने इलाज के बाद वे स्‍वस्‍थ हुए। तभी से यह दिन उनके जीवन में अहम बन गया।

 

उक्त कार्यक्रम में सभासद पति रूपेश यादव जी, किशन कसेरा जी, सचिन जायसवाल जी, अभिषेक केशरवानी जी, भरत केशरी जी, प्रीतम केशरी जी, डाली अग्रहरी जी, शिव शंकर केशरी जी,प्रिंस केशरी जी, आदि लोग सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!