मंडलीय चिकित्सालय में कूल्हे का आपरेशन हुआ सफल

मंडलीय चिकित्सालय में कूल्हे का आपरेशन हुआ सफल

चिकित्सालय में हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध

सभी प्रकार की दवाईयों का है भरमार

दवा की दुकानों में ग्राहको की संख्या घटी

रिपोर्ट विकास तिवारी

मिर्जापुर। मंडलीय चिकित्सालय के डॉक्टरों ने एक बार फिर प्रशंसनीय कार्य किया है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। नगर स्थित नकहरा गांव के मरीज जो हेपेटाइटिस सी पांजिटिव मरीज के कूल्हे का सफल आपरेशन किया गया। प्रमुख चिकित्साधिकारी एस0के0 श्रीवास्तव व डॉक्टर ए0के0सिन्हा का कहना है कि नगर के किसी निजी व सरकारी संस्थान में हेपेटाइटिस सी के पांजीटिव मरीज का आपरेशन नही किया जा रहा है । इसके मरीज अन्य जनपदों में आपरेशन के जाते थे और उनका उंचे दाम लेकर आपरेशन किया जाता रहा है। लेकिन डॉक्टरो की टीम जिसमें डॉक्टर राजकुमार, डॉक्टर प्रतीक, डॉक्टर करिश्मा, डॉक्टर नवीन , डॉक्टर प्रगति ने मिलकर बेहतर उपचार कर सफल आपरेशन किया है जिससे मरीज के परिवार वाले अत्यन्त खुश है।

डॉक्टर एस0के0 सिन्हा ने पिछले एक माह से चिकित्सालय की कमान लिया है और इनके बनने के बाद चिकित्सालय में हर रोज नये परिवर्तन देखने को मिल रहा है इनके कमान लेने के बाद शुगर, ब्लड प्रेशर सहित तमाम प्रकार के रोगो के दवाओं की कमी होने दी जा रही है। इससे चिकित्सालयों में आने वाले मरीजो को बाहरी दुकानों का सहारा नही लेना पड़ रहा है बल्कि चिकित्सालय से ही उंचे दामों के दवाइयों को बिल्कुल निशुल्क ले रहे है। इसका यह नतीजा हुआ है कि चिकित्सालय के बाहर स्थित दुकानों पर भीड़ नही है। जो एक सराहनीय कार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!