*आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन देने पर कर्मचारी संघ ने नपाध्यक्ष और ईओ का जताया आभार*
रिपोर्ट विकास तिवारी
मीरजापुर।नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का जून माह का वेतन 410 रूपया प्रतिदिन के हिसाब से देने का आदेश दिया है।ईओ जी लाल बताया है की कर्मचारियों का बढ़ा हुआ वेतन जुलाई माह में सभी कर्मचारियों के खाते पहुंच जाएगा।बता दे भारतीय मजदूर संघ ने नपाध्यक्ष से मिलकर बढ़े हुए पैसे के अनुसार वेतन देने की मांग की थी।संगठन की मांग पर ही बढ़ा हुआ वेतन देने का निर्णय लिया गया है।मांग पूरा होने पर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अश्वनी कुमार,महामंत्री आनंद कसेरा, करण मलिक आदि ने नपाध्यक्ष और ईओ का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।