स्वर्गीय माता प्रसाद दुबे की मनि चतुर्थ पुण्यतिथि उमड़ा सामाजिक कार्यकर्ताओ और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जन सैलाब

मीरजापुर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मिर्जापुर के जननायक स्वर्गीय माता प्रसाद दुबे की मनि चतुर्थ पुण्यतिथि उमड़ा सामाजिक कार्यकर्ताओ और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जन सैलाब

रिपोर्ट विकास तिवारी

विभिन्न दलों के नेताओं एवं समाज सेवको ने अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि मिर्जापुर के जन प्रिय नेता और मिर्जापुर के जननायक और छोटे गांधी के रूप मे मशहूर रहे स्व. माता प्रसाद दुबे की चतुर्थ पुण्य तिथि बाजीराव कटरा स्थित स्प्रिंग होटल में धूमधाम से मनाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक भगवती चौधरी ने कहा कि स्व. माता प्रसाद दुबे का व्यक्तित्व शब्दों में समेटा नहीं जा सकता है कांग्रेस कामगार पार्टी (के के सी) के मंडल अध्यक्ष रितेश मिश्रा ने कहा कि एक दल और एक सिद्धांत वादी नेता होने के साथ-साथ सभी दलों के प्रिय थे आज भले ही वे हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके सिद्धांत आज हम सबको प्रेरित कर रहा है मिर्जापुर के कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव स्व. माता प्रसाद दुबे के भतीजे मनीष दुबे ने कहा कि आज भी हम उनके सिद्धांतों में चलकर जनता की सेवा कर रहे हैं और उनकी प्रेरणा सदैव हमें आशीर्वचन देती रहेगी इस कार्यक्रम में भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी सहित अन्य दलों के साथ-साथ तमाम सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रूप से शिव शंकर चौबे जिला पंचायत सदस्य, हर्ष नारायण दुबे, कमलेश दुबे, रामनाथ दुबे, केदार दुबे, राजन पाठक, मोहित दुबे, सुशील तिवारी, राज धर दुबे, अशोक गुप्ता सहित तमाम कार्यकर्ता और अन्य पार्टी के लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!