सीएचसी का एडिशनल सीएमओ ने किया निरीक्षण गैरहाजिर चिकित्सकों को चिह्नित किया।
रिपोर्ट विकास तिवारी
तीन प्रशिक्षुओं का हास्टल छोड़ने मामला सामने आया। मड़िहान मिर्जापुर मड़िहान सीएचसी का शनिवार को एडीशनल सी एम् ओ डाक्टर मुकेश यादव के द्वारा निरिक्षण किया गया। बता दें कि डाक्टर मुकेश यादव वर्तमान में मड़िहान सीएचसी का अधिक्षक पद भी ग्रहण किए हुए हैं। पहले से एडीशनल सीएमओ रहने के नाते सीएचसी पर कम समय दे पाते हैं। डाक्टर राधेश्याम वर्मा को यहां का जोनल अधिक्षक बनाया गया है। डाक्टर वर्मा इस समय आये दिन विवादों में घिरे दिखाई देते हैं। शुक्रवार को चिकित्सक की डांट से प्रशिक्षु ने हास्टल छोड़ दिया। एएनएम टीचर नीलम कुमारी द्बारा समझाये जाने के बाद प्रशिक्षु शांत हुई। एक डांट से क्षुब्द होकर घर चली गई। तीन प्रशिक्षुओं ने हास्टल छोड़ दिया। महज सफाई मामला था। बता दें कि सीएचसी पर 50 एएनएम का प्रशिक्षण चल रहा है। सभी छात्रों को बाहर से भोजन मंगवाना पड़ता। प्रशिक्षण केन्द्र पर गंदगी को लेकर प्रशिक्षु ने प्रभारी को शिकायत की थी। महिला प्रशिक्षु को बुरी तरह डांट फटकार लगाया गया। प्रशिक्षु डांट से क्षुब्द होकर बीच में ही ट्रेनिंग छोड़ने का फैसला किया। टीचर किसी तरह मामला शांत करवाने की कोशिश में लगी रही। लेकिन इस सिलसिले में उच्च अधिकारियों के यहां शिकायत दर्ज कराई गई है इस क्रम में एडीशनल सीएमओ वर्तमान अधिक्षक सीएचसी मड़िहान पहुंचे। पहुंचते ही अटेंडेंस रिजिस्टर को चेक किया गैरहाजिर चिकित्सकों को चेकिंग के दौरान चिह्नित कर दिया गया। बताया जाता है कि डाक्टर एस पी गुप्ता किसी परिजन के बीमारी के कारण गैरहाजिर थे । रजिस्टर में गैरहाजिरी पर टिक लगा दिया गया। वहीं डाक्टर पंकज भी अनुपस्थित पायेंगे। लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि रजिस्टर में डाक्टर पंकज की उपस्थिति रहतीं हैं। बताया जाता कि किसी कारण बस डाक्टर पंकज सीएचसी पर बहुत कम समय दे पाते हैं। इनके नाम से रजिस्टर हमेशा मेंटेन पाया जाता है।मड़िहान सीएचसी के अधिक्षक ने बताया है कि। अनुपस्थित चिकित्सकों को बक्शा नहीं जाएगा।