रिपोर्ट विकास तिवारी
सपा का पीडीए पेड़ पखवाड़ा अन्तिम छोर की ओर अग्रसर
मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वाहन पर पीडीए पेड़ पखवाड़ा छठवें दिन जारी रहा। इस अवसर पर प्रदेष सचिव दामोदर प्रसाद मौर्या ने मझवां विधानसभा में जगह-जगह पेड़ लगाकर लोगों को पौधारोपण के लिये जाग्रत किया
। इस अवसर पर विजय मौर्या, गगन मौर्या, राजकुमार यादव आदि मौजूद रहे। वहीं सपा वरिष्ठ नेता अमिताभ पाण्डेय ने नगर के कई वार्डो में नीम, बरगद एवं पीपल का पेड़ लगवाया। इसी क्रम में अम्बेडकर वाहिनी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इन्दू कुमारी ने चुनार विधानसभा क्षेत्र के कई गाँवों में पीडीए पेड़ लगाया। इस मौके पर गायत्री देवी, सीता देवी, अर्चना देवी, खुषबू रानी, सोनी, रीना आदि मौजूद रही। चुनार विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा पिपराही, बजहां, फुलहा में पौधारोपण किया