बोदा घोरी कम्पार्टमेन्ट में वन महोत्सव मनाकर, किया पौधरोपण

रिपोर्ट विकास तिवारी

 

बोदा घोरी कम्पार्टमेन्ट में वन महोत्सव मनाकर, किया पौधरोपण । मड़िहान मिर्जापुर पटेहरा वन रेंज के बोदा घोरी कम्पार्टमेन्ट में वन विभाग की ओर‌ से शुक्रवार को वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फल दार वृक्ष, छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। वन क्षेत्राधिकारी अधिकारी गिरीराज गोवर्धनदास गिरी के नेतृत्व में आयोजित वन महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि मुनेश्वर ग्राम प्रधान तुलसी पुर ,बोदा व प्राचार्य ज्ञानपीठ इंटर कालेज संतनगर भोलानाथ यादव को आमंत्रित किया गया था। मुख्य अतिथि द्बारा वृक्षारोपण किया गया। और स्कूली बच्चों के द्बारा वृक्षारोपण कार्य किया गया। बाल पौध वितरण परियोजना के तहत स्कूली बच्चों को फलदार पौधों का वितरण किया गया। सुरक्षा के लिए प्रतिज्ञा दिलाई गई। महोत्सव में वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम, केंद्र सरकार के द्बारा देश भर में चलायीं जा रही परियोजना के तहत पेड़ लगाए जा रहे हैं। पेड़ हमारे जीवन के लिए बेहद उपयोगी है। इनके बिना जीवन जीना असंभव है। आक्सीजन के लिए सभी को पेड़ लगाना अति आवश्यक है। श्री गिरी ने बताया पटेहरा वन रेंज में सन् 2024 तक 6,00000 से अधिक पौधे रोपे जायेंगे। महोत्सव में। मुख्य अतिथि के अलावा, क्षेत्राधिकारी गिरीराज गोवर्धनदास गिरी, राम जी सोनकर, हरीशचंद्र सरोज आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!