जलीलपुर गांव में हुआ नलकूप का उद्घाटन
पड़ाव संवाद : उदय प्रकाश पांडेय
चंदौली जिले के पड़ाव क्षेत्र स्थित जलीलपुर गाव में लोगों को पानी की समस्या बहुत ही ज्यादा थी जिसकी वजह से ग्रामीण बहुत परेशान रहा करते थे इसी समस्या को देखते हुए मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल के अथक प्रयास के कारण जल कूप का उद्घाटन हुआ
जिससे नयी बोरिंग का लोगों को घर-घर पीने का पानी सप्लाई किया जाएगा नयी बोरिंग के शुरुआत के लिए फूल ,माला, मिष्ठान,के साथ पूजा अर्चना कर नयी बोरिंग का शुरुआत दोपहर 2:00 बजे किया गया/ जिससे गाव वालों के चेहरे पर एक नयी मुस्कान देखने को मिली वही मुख्य रूप से जल निगम के जेइ कुनाल गौतम, इलेक्ट्रीशियन विभाग के जेइ अवधेश कुमार सरोज विधायक प्रतिनिधि संजय पासवान, शंकर यादव, मुन्नू, बलराम गुप्ता, ऋतु पासवान, समाज सेवी बबलू गुप्ता के साथ साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे