मंडलीय चिकित्सालय का नये प्राचार्य ने किया निरीक्षण
रिपोर्ट विकास तिवारी
डॉ सिन्हा के कार्यो की सराहना
सीएमओ स्तर से रूके अल्ट्रासाउण्ड, व सीटी स्कैन को लेकर भी किया वार्ता
मिर्जापुर। मडलीय चिकित्सालय दिन प्रतिदिन सुधार देखा जा रहा है। बुधवार को ब्लड सैम्पल जमाकरने वाले काउण्टर को भी भीड़ से मुक्त कर दिया गया है पहले काउण्टर तक लोगो अपने बाइक व वाहनों को खड़ा कर देते थे जिससे मरीजों को भी काफी कठिनाइयों को सामना करना पड़ता रहा है लेकिन बैरकेटिग होने के बाद वह भी समस्या खत्म हो गई है। इसके साथ बुधवार को मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉक्टर विश्वजीत दास ने चिकित्सालय का निरीक्षण किया और डॉक्टर सिन्हा के द्वारा किये जा रहे कार्यो की काफी सराहना किया और कहा कि मरीजो के साथ कोईभी लापरवाही बरती जायेगी तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही करने का कार्य किया जायेगा।
प्राचार्य ने डॉक्टर सिन्हा को निर्देशित किया गया पिछले दो माह से सीएमओ स्तर से रूके अल्ट्रासाउण्ड, व सीटी स्कैन को लेकर वार्ता किया और जल्द कार्यवाही पूर्ण करने की बात कही गई। उसको मरीजों के लिए चालू किया जा सके इससे मण्डलीय चिकित्सालय में आने वाले लोगो को बाहर नही जाना पड़ेगा।