प्लास्टिक उन्मूलन महाअभियान में नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने पौधारोपण कर दिलाई शपथ

*प्लास्टिक उन्मूलन महाअभियान में नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने पौधारोपण कर दिलाई शपथ*

रिपोर्ट विकास तिवारी

मीरजापुर।प्लास्टिक उन्मूलन महा-अभियान के अंतर्गत नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने गोसाई तालाब वार्ड में स्थित महावीर पार्क में पौधारोपण कर शपथ दिलवाई।उन्होंने पॉलिथीन का प्रयोग न करने एवं बाजार जाते समय कपड़ा या जूट बैग लेकर जाने ही की अपील की।यदि दुकानदार पॉलीथिन में सामान दे रहा है,इसका विरोध करें और आगे से उसे पॉलीथिन प्रयोग न करने की सलाह दें।पॉलीथिन न स्वयं प्रयोग करे और न ही दूसरों को प्लास्टिक बैग का उपयोग करने दें।अपने बच्चों को भी प्लास्टिक बैग के नुकसान के बारे में बतायें,जिससे वे जागरूक रहे।इसके साथ ही उन्होंने संचारी रोग के रोकथाम हेतु आवश्यक जानकारियां सांझा की,और कहा की पूरे प्रदेश में विभिन्न निकायों में संचारी रोग के रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है मच्छरों की वजह से डेंगू और दूसरे प्रकार के बुखार फैलते हैं ऐसे में जरूरी है कि घरों के आसपास पानी का जमाव न होने दे।घरों में भी कूलर के पानी को सप्ताह में एक बार साफ करें,यदि कहीं मच्छरों के लार्वा पनपते हैं तो उन्हें नष्ट कर दें घर की खिड़कियों पर जाली लगाये पूरी आस्तीन के कपडे पहने एवं पानी को उबाल कर पियें।इन दो महीनों में सतर्कता बरतने के लिए लोगो को जागरूक करे।बच्चो को प्लास्टिक मुक्त नगर के लिए प्रेरित करते हुए उन सभी को चॉकलेट का भी वितरण भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!